जयपुर। चौमूं नगरपालिका द्वारा आज बस स्टैंड पर अतिक्रमण (Encroachment) हटाने कार्यवाही की गई। पालिका का अतिक्रमण दस्ता बस स्टैंड पर पंहुचा और अतिक्रमण (Encroachment) हटाने की कार्यवाही शुरू की। इसी दौरान मस्जिद के सामने दस्ते ने दुकानों के टीन शेड जेसीबी से गिराने शुरू कर दिए। इस कार्यवाही पर दुकानदार गुस्सा हो और दुकानदार विरोध में खड़े हो गए।
जेसीबी से टीन शेड गिराने के दौरान नगरपालिका कर्मचारियों व दुकानदारों में जोरदार नोकझोक हो गई। नुकसान से गुस्साए व्यापारियों ने अपने प्रतिष्टान बंद कर दस्ते का विरोध शुरू दिया।
24 घंटे के अल्टीमेटम से पहले पहुंचा दस्ता:
आज सुबह ही अतिक्रमण हटाओ दस्ता जेसीबी (JCB) लेकर बस स्टैंड पहुंच गया। दस्ते के आते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदार बाहर रखे काउंटर व सामान को जल्दी जल्दी अंदर रखने लगे। लेकिन इसी दौरान पालिका दस्ते ने दुकानों के बाहर लगे टीन शेडों को जेसीबी से गिराना शुरू कर दिया। इस पर दुकानदारों ने दस्ते टीन नहीं गिराने की विनती की और नोटिस का हवाला भी दिया। लेकिन दस्ते ने एक नहीं सुनी। इस पर पालिका दस्ते व व्यापारियों में नोकझोक शुरू हो गए। गुस्साएं दुकानदारों ने विरोध में अपने प्रतिष्टान बंद कर दिए।
गुस्साए दुकानदार चेयरमैन से मिलने नगरपालिका (Municipality) जा लगे। मौके पर पहुंचे चौमूं थानाधिकारी ने स्थिति को नियंत्रण में लिया। दुकानदारों का कहना था कि 24 घंटे के अल्टीमेटम से पहले ही पालिका का दस्ता पहुंच गया और कार्यवाही शुरू कर दी। हमारे टीन शेड का नुकसान कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक वार्ता का दौर जारी था।