लालच में हुआ गिरफ्तार: 5 सोने के बिस्किट लाना स्वीकारा; कस्टम विभाग ने जयपुर एयरपोर्ट पर किया गिरफ़्तार

कस्टम विभाग (Custom Department) ने जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर 583 ग्राम के सोने के साथ एक यात्री को गिरफ्तार किया है।
कस्टम विभाग (Custom Department) ने जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर 583 ग्राम के सोने के साथ एक यात्री को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। कस्टम विभाग (Custom Department) ने जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर 583 ग्राम के सोने के साथ एक यात्री को गिरफ्तार किया है। कस्टम विभाग (Custom Department) ने जब अवैध तरीके से दुबई से सोना (Gold) ला रहे शख्स से पूछताछ की तो उसने बताया कि टिकट के लालच में उसने 5 सोने के बिस्किट लाना स्वीकार किया।

शख्स से पूछताछ में उसने बताया कि फ्लाइट में सीट के नीचे 5 गोल्ड बिस्किट यानी 583.20 ग्राम तस्करी का सोना छिपा कर रखा था। गुरुवार देर रात कस्टम विभाग (Custom Department) की टीम ने एयर इंडिया की फ्लाइट से दुबई से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे इस शख्स को दबोचा है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

अधिकारियों को आता देख यात्री फ्लाइट में सोने को सीट के नीचे रखकर बाहर आ गया। कस्टम टीम (Custom Department) ने बाद में उसको पकड़कर पूछताछ की तो उसने तस्करी स्वीकार की। जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया झुंझुनू (Jhunjhunu) निवासी यात्री ने कस्टम विभाग की टीम को बताया कि सोना देने वाले ने कहा था कि एयरपोर्ट पर कोई व्यक्ति मिलेगा जिसे सोना पकड़ा देना है।

कस्टम विभाग (Custom Department) की टीम सोना लेने वाले और सोना भेजने वाले के बारे में जानकारी जुटाने जुटी:

कस्टम विभाग (Custom Department) की टीम सोना लेने वाले और सोना भेजने वाले के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। कस्टम विभाग के सहायक आयुक्त बीबी अटल ने बताया कि सोने को पॉलीथिन शीट से लपेटकर छुपाया गया था। सोने को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत जब्त कर लिया गया है। इसके बाद यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *