
जयपुर। मुहाना पुलिस थाना (Muhana Police Station) क्षेत्र में वृद्ध व्यक्ति की फिजियो थेरेपी करने के बहाने अश्लील वीडियो (Obscene Video) बनाकर ब्लैक मेलिंग (Black Mailing) करने का मामला सामने आया है। पुलिस (Police) ने प्रकरण में ब्लैक मेल करने वाली महिला सहित दो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाईल (जिससे वीडियो बनाया गया मय वीडियो) व बोलेरो को जप्त किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण (Deputy Commissioner of Police, Jaipur South) मृदुल कच्छावा ने बताया कि परिवादी ने दर्ज करवाया कि दिनांक 30/4/2022 को मेरे मोबाइल पर एक महिला का फोन आया जिसने अपना नाम पूजा मीना निवासी राजनगर प्लाट नम्बर 50 कनखो की ढाणी रामपुरा रोड मुहाना बताया और उसने मुझसे किराये के लिये एक कमरे की बात की ओर उसी दिन शाम 5 बजे मैने उनको कमरा दिखा दिया जो उनको पसन्द नहीं आया फिर उन्होंने मुझे बताया कि मै S.M.S. हॉस्पीटल मे नर्स व फिजियोथेरेपिस्ट (Physiotherapist) का काम करती हूँ।


उसने मुझसे कहा कि आपके कोई दर्द हो तो मै धेरैपी कर सकती हूँ। वह उस दिन चली गयी। उसके बाद दिनांक 5/05/22 को सुबह उसका कॉल तो उसने मुझे याद दिलाया कि आज मै फ्री हूँ ओर आपके कमर दर्द की थेरेपी कर सकती हूँ। मैने भी उससे हां कर दी। मैं उसके बताये हुए पते पर आ गया। उसने मेरी थेरेपी चालू कर दी। 5 मिनट बाद ही कमरे का गेट खोलते हुए एक आदमी आया। उसने खुद के मोबाइल से मेरे व उक्त नर्स की फोटो खींची (Obscene Video) ओर अपने आप को उसका पति बताया।
वह बोला की मुझे 10 लाख रुपये दो नही तो मै परिवार व रिश्तेदारो मे आपकी बदनामी कर दूंगा। मुझे पैसे के लिये 15-20 कॉल करके धमकाया आदि। इस पर रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
मुहाना थानाधिकारी लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने ब्लैकमेल करने वाली महिला गायत्री उर्फ पूजा मीणा निवासी कान्टोली थाना फागी जिला जयपुर हाल किरायेदार प्लाट नम्बर 50 राज नगर द्वितीय कनखो की ढाणी थाना मुहाना जयपुर व महिला का कथित पति अबरार खान निवासी मलारना चोड थाना मलारना डूंगर जिला सवाईमाधोपुर हाल किरायेदार प्लाट नम्बर 70 तृतीय मंजिल केसर नगर केसर चौराहा थाना मुहाना जयपर को विडियों वायरल (Obscene Video) करने से पूर्व ही डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस की अग्रिम पूछताछ जारी है।