जयपुर। मुरलीपुरा थाना (Murlipura Police Station) पुलिस (Police) ने बेनाड रोड पर ज्वेलरी शोरूम में डकैती (Robbery) व लूट (Loot) करने वाले सरगना व गैंगस्टर मुकीम काला व सदर खान गिरोह की महिला सदस्य को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने लेडी डॉन (Lady Don) को गैंग (Gang) में महिला सदस्य की जरूरत होने का लालच देकर फंसाया। पुलिस अग्रिम अनुसन्धान में जुट गई है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम (Deputy Commissioner of Police West) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि 17.10.2020 को दोपहर श्री बालाजी ज्वैलर्स शोरूम से सोने, चांदी के जेवरात एवं नगदी हथियारों से लैस बदमाशों ने एक बैग में भरकर परिवादी की स्कॉर्पियो कार और एक स्कूटी से दादी का फाटक की ओर भागे। परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया। इस पर पुलिस टीम गठित की गई।
उन्होंने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार हुये आरोपियों से पूछताछ नोट के आधार पर सूचना एकत्रित की गई। आरोपियों की दिल्ली, हरियाणा और उत्तरप्रदेश में सम्भावित स्थानों पर तलाश की गई लेकिन आरोपी इशा परियार जो भारत में अपना नाम पहचान बदल कर रहती है तथा वारदात करके पुन नेपाल भाग जाती है तथा नेपाल का कोई एड्रेस साथी मुल्जिमो को भी नही देती है। सिर्फ इन्टरनेट कॉल द्वारा सम्पर्क करती है। मुल्जिमा द्वारा मुरलीपुरा जयपुर (Jaipur) एवं करनाल हरियाणा (Hariyana) मे डकैती (Robbery) एव लूट की तीन वारदात को अन्जाम देकर नेपाल जाकर रहने लग गयी।
मुल्जिमा का नेपाल (Nepal) मे कोई एड्रेस नही होने के कारण मुल्जिमा इशा परियार को पकडना नामुमकिन था। जिस पर पुलिसकर्मियो ने विभिन्न सोशल मीडिया पर मुल्जिमा से सम्पर्क कर स्वयं को बड़ा अपराधी बताकर जान पहचान की एवं मुल्जिमा को बताया की भारत में मेरे द्वारा 1 करोड़ की वारदात की गयी है। आपको जितने पैसो की आवश्यकता है आकर ले जा सकती हो तथा यहां पर बडी वारदात में एक लड़की की आवश्यकता भी है। जिस पर मुल्जिमा लालच में आकर एवं बडी वारदात को अंजाम देने पुलिस के जाल में फंस गई।
उन्होंने बताया कि मुल्जिमा इशा परियार उर्फ इशु सिंह उर्फ निशा उर्फ बिट्टू पत्नी नवीन सिंह निवासी प्लांट नंबर 23 ए प्रथम तल खिडकी गॉव थाना मालवीय नगर दिल्ली (Delhi) स्थायी निवासी नेपाल जो मुकिम काला व सादर खान व दिलनवाज वगै हार्डकोर्र अपराधी गैग की सदस्य है। उक्त महिला डकैत (Robbery) दिनांक 02.10.2021 को सुबह नेपाल से बस में बैठकर दिनांक 03.10.2021 को अव्वल वक्त आगरा पहुॅचेगी। जो गैग के साथ मिलकर संगीन वारदात करने के लिये नेपाल से भारत आ रही है। सोनाली बार्डर पार कर बताये अनुसार आगरा आ गयी जिसे टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का अनुसंधान जारी है।