
जयपुर। एयरफोर्स परीक्षा परिणाम (Airforce Exam Result) में हो रही देरी को लेकर लाखो छात्रो (Students) का धैर्य अब टूटता नजर आ रहा है। परीक्षा परिणाम में हो रही देरी से परेशान होकर छात्रो ने अब प्रशासन (Administration) को अलग तरीके से जगाने के लिऐ हल्ला बोल (Halla Bol) कार्यक्रम करने का एलान कर दिया है।


देश सेवा का सपना सजाये लाखो छात्रो ने एयरफोर्स परीक्षा परिणाम (Airforce Exam Result) में हो रही देरी को लेकर मंगलवार से ट्वीटर (Twitter) के जरिये अपनी आवाज सरकार तक पहुचाने का निर्णय लिया है। एयरफोर्स परीक्षा की तैयारी करा रही ऑनलाइन संस्था R.S SIR एवं My Rising India के निदेशक रामस्वरूप ज्यानिया ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि 12 से 18 जुलाई के मध्य हुई परीक्षा के परिणाम अभी तक नही आये है।
कि पिछले वर्षो में यह परिणाम सामान्यतया 15 से 20 दिन में आ जाते थे लेकिन इस बार तीन महिने का समय होने को हो रहा है। परीक्षा परिणाम (Airforce Exam ) में देरी से लाखो छात्रो में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसलिऐ सभी छात्र अपनी आवाज सरकार तक पहुचाने के लिऐ आज सुबह 11बजे से Twitter पर हल्ला बोल कार्यक्रम शुरु कर रहे है।
उन्होंने बताया कि ट्वीटर के जरिये अपनी समस्या से सरकार को अवगत कराते हुये जल्दी से जल्दी परीक्षा परिणाम (Airforce Exam Result) घोषित कराने की बात करेगे। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट )
अगर आप रिजल्ट नही देगें तो वो लाखो बच्चे सपना टूट जाएगा।जो अपने पैरेंट्स से वादा किए है की मै एक दिन एयरमैन जरूर बनूंगा और उन पैरेंट्स का सपना टूट जाएगा जो अपने बच्चे से उम्मीद किए है कि मेरा बेटा एक दिन एयरमैन बनकर मेरा नाम समाज में ऊंचा करेगा। इस लिए आप से अनुरोध है की रिजल्ट देने कि कृपा करे। नही तो लड़के पढ़ाई नहीं कर पाएंगे और पढ़ाई नहीं करेगें तो हमारे देश का नाम विकास नहीं होगा।