जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस (Murlipura police station) ने आपोलो फार्मेसी मुरलीपुरा (Apollo Pharmacy Murlipura) शाखा पर हथियारों (Weapons) के दम पर लूट ((Robbery) करने वाले अन्तराज्यीय गिरोह (Inter-State Gang) का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों से एक देशी कट्टा, मय कारतूस तथा वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल तथा एक लूटा (Robbery) गया मोबाईल बरामद किया है। पुलिस (Police) ने अभियुक्तों के कब्जे से धातुनुमा दो पिस्टल (Pistol) भी बरामद की है। पुलिस (Police) की अग्रिम जांच जारी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police Jaipur West) ऋचा तोमर ने बताया कि जिला जयपुर पश्चिम में त्यौहारी सीजन आने पर दिनांक 25.10.2021 को सूचना मिली की रात्रि 11.00 PM पर चार अज्ञात हथियारबंद व्यक्ति केडिया पेलेस स्थित आपोलो फार्मेसी में घुस कर स्टोर पर कार्यरत कर्मचारीयो को हथियार की नोक पर डरा धमका कर रूपये तथा तीन मोबाईल एवं उनके पहचान पत्र इत्यादी को लूट (Robbery) कर ले गये। इस पर मुरलीपुरा थाने में मामला दर्ज मुल्जिमानों की तलाश शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि इस पर सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाड़ा प्रमोद कुमार स्वामी के सुपरविजन व मुरलीपुरा थानाधिकारी देवेन्द्र जाखड़ एवं डीएसटी प्रभारी अधिकारी जितेन्द्र सिंह राठोड के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने घटना स्थल एवं आसपास में लगे हुये सीसीटीवी कैमरे के फुटेंजों के आधार पर वारदात के बाद अभियुक्तों के भागने के रास्ते का रूटमैप तैयार किया गया, एवं घटना से पहले आने वाले रास्ते का रूट मैप तैयार किया गया। रूटमैप के आधार पर रास्ते के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर वारदात के बाद वाछित अभियुक्तों के छुपने के संभावित स्थानों का पता किया गया।
उन्होंने बताया कि अभियुक्तों की पहचान कर वारदात में शामिल मुख्य अभियुक्त मुकेश कुमार उर्फ मुक्की निवासी वार्ड न. 53 सुरेसिया सिद्धी मौहल्ला, भगत एसटीई/पीसीओ के पास पुलिस थाना हनुमानगढ़ जंक्शन जिला हनुमानगढ़ राज. हाल किरायेदार म.न. 08 गायत्री नगर मनीष स्कूल के पास पुलिस थाना हरमाडा जिला जयपुर पश्चिम को बापी गिरफ्तार किया जाकर मुल्जिम के कब्जे से एक देशी कट्टा मय जिन्दा कारतूस तथा वारदात में प्रयोग में ली गई मोटरसाईकिल तथा पैनकार्ड बरामद किया गया।
इकबाल खान उर्फ फैजल खान निवासी म.न. बी 265 जे.पी. कॉलोनी नया खेडा विद्याधर नगर पुलिस थाना विद्याधर नगर जयपुर उत्तर हाल किरायेदार म.न. 08 गायत्री नगर मनीष स्कूल के पास पुलिस थाना हरमाडा जिला जयपुर पश्चिम को बापर्दा गिरफ्तार किया जाकर मुल्जिम के कब्जे से वारदात में उपयोग में ली गई मोटरसाईकिल तथा एक धातुनुमा पिस्टल एवं आधार कार्ड बरामद किया गया।
अजय कुमार निवासी वार्ड न. 01 पुराना शहर, वाल्मिकी मन्दिर के पास लुहारू जिला भिवानी हरियाणा को बापर्दा गिरफ्तार किया जाकर मुल्जिम के कब्जे से वारदात में प्रयोग में ली गई एक धातुनुमा पिस्टल बरामद की गई। आरोपियों से पूछताछ व अनुसंधान जारी है जिससे पुलिस को जयपुर शहर की अन्य वारदातो का खुलासा होने की सम्भावना है।
उन्होंने बताया कि मुख्य अभियुक्त मुकेश जो हत्या के मामले में भिवानी जेल में बन्द था। जेल में ही उसकी पहचान अजय लोहारू से हुई। अजय भी लूट एवं डकैती के मामले में भिवानी जेल (Bhiwani Jail) में बन्द था। दोनो ही एक महिने पहले ही जमानत से बाहर आये थे। जमानत से बाहर आने के बाद दोनों के पास पैसों की तंगी होने पर कोई बड़ी लूट करने की योजना बनाई। लूट (Robbery) के लिए मुकेश ने जयपुर शहर आकर अपने पुराने परिचित फैजल से सम्पर्क कर उसकी मदद से गायत्री नगर हरमाडा (Harmada) में एक किराये का मकान लेकर रहने लगा।
मुकेश एवं फैजल ने अपनी मोटरसाईकिल से विद्याधरनगर (Vidhydharnagar), विश्वकर्मा (Vishwakarma), हरमाड़ा एवं मुरलीपुरा में व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं रूपयों का कलैक्शन लेकर जाने वालों की रैकी करना शुरू किया। मुकेश ने लूट की वारदात करने हेतु अजय , एवं उसके साथी को जयपुर (Jaipur) बुलाया। दिनांक 25.10.21 को लूट (Robbery) की वारदात हेतु रैकी की गई और अपोलो फार्मेसी दुकान पर अभियुक्तों द्वारा हथियारों के दम पर लूट (Robbery) की वारदात को अंजाम दिया गया।