
जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा दिनांक 26.09.2021 को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) (REET) 2021 का आयोजन दो पारी में किया जाना प्रस्तावित है। रीट परीक्षा (REET Exam) में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों एवं उनके परिजनों के आवागमन के कारण दिनांक 25,26.09.2021 को जयपुर आयुक्तालय क्षेत्र में सभी मुख्य मार्गों पर यातायात का सम्भावित दबाव (Traffic Pressure) देखते हुए दिनांक 25 व 26.09.2021 को जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था (Traffic System) इस प्रकार रहेगी।
- जयपुर से संचालित होने वाली सभी रोड़वेज/निजी बसे निम्न स्थानो पर स्थापित सेटेलाईट बस स्टैण्ड से संचालित होगी।
- दिल्ली (Delhi) रोड पर संचालित होने वाली रोडवेज /निजी बसो का संचालन अरिहन्त वाटिका मोहन बाडी के बाहर गलता गेट से होगा तथा दिल्ली रोड़ से जयपुर आने वाली बसे प्राईवेट बस स्टैण्ड टी.पी. नगर तक संचालित होगी एवं इन बसों की पार्किंग (Parking) कृषि उपज मंडी सुरजपोल में की जायेगी।
- जयपुर से आगरा रोड (Agra) पर संचालित होने वाली रोडवेज/निजी बसे रोटरी सर्किल टनल से संचालित होगी। इस रुट की रोडवेज बसो की पार्किंग आवश्यकतानुसार रोडवेज डीपो झालाना रोटरी सर्किल पेट्रोल पम्प के पीछे एवं निजी बसो की पार्किंग प्राईवेट बस स्टेण्ड बजरी मंडी तथा आगरा रोड़ पर होगी।
- जयपुर से टोंक रोड़ (Tonk) पर संचालित होने वाली रोडवेज/निजी बसे तारो की कूँट एयरपोर्ट के पास टोंक रोड़ से संचालित होगी। इस रुट की रोडवेज बसो की पार्किंग बी-2 बाईपास (B 2 Byepass) स्थित कृषि अनुसंधान केन्द्र गाउण्ड एवं निजी बसो की पार्किंग स्टेट हैंगर के पास खाली ग्राउण्ड पर हो सकेगी।
- जयपुर (Jaipur) से अजमेर रोड (Ajmer) पर संचालित होने वाली रोड़वेज / निजी बसे बदरवास नारायण विहार चौराहा गोपालपुरा बाईपास से संचालित होगी एवं इनकी पार्किंग नारायण विहार रोड़, गोपालपुरा बाईपास पर हो सकेगी।
- जयपुर से सीकर रोड (sikar) पर संचालित होने वाली रोड़वेज/निजी बसे विद्याधर स्टेडियम से संचालित होगी एवं इन बसो की पार्किंग विद्याधर नगर स्टेडियम के अन्दर होगी।
भारी वाहनो का डायवर्जन:-
→ दिनांक 25.09.2021 प्रातः 05.00 बजे से दिनांक 26.09.2021 रात्रि 11. 00 बजे तक शहर में भारी वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा।
→ गोपालपुरा बाईपास, बी-2 बाईपास, खो-नागोरियान रोड़ एवं बी -2 बाईपास चौराहा से रिंग रोड़ टोंक रोड़ तक भारी माल वाहक वाहनो का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। उक्त वाहन रिंग रोड़ का उपयोग कर अपने गन्तव्य स्थल तक जा सकेगें।


→ चन्दवाजी तिराहा दिल्ली रोड़ से ट्रांसपोर्ट नगर, रोटरी सर्किल, रिंग रोड़, आगरा रोड़ के मध्य भारी माल वाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। उपरोक्त वाहन 200 फिट एक्सप्रेस हाई-वे अजमेर रोड़, रिंग रोड़ का उपयोग कर अपने गन्तव्य स्थल तक जा सकेंगे।
→ सीकर रोड़ से जयपुर आने वाले भारी माल वाहक वाहन टोड़ी मोड़, दौलतपुरा, 200 फिट एक्सप्रेस हाई-वे का उपयोग कर अपने गन्तव्य स्थल तक जा सकेगें।
→ दिनांक 25.09.2021 प्रातः 05.00 बजे से दिनांक 26.09.2021 रात्रि 11. 00 बजे तक सभी प्रकार के माल वाहक वाहन एवं स्लोमूविंग वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा।
→ दिनांक 25,26.09.2021 को जयपुर शहर में यातायात के सुगम संचालन हेतु सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डाईवर्ट कर समानान्तर मार्गों पर संचालित किया जायेगा।

पार्किंग व्यवस्था:
→ दिनांक 25.09.2021 प्रातः 5 बजे से दिनांक 26.09.2021 रात्रि 11 बजे तक शहर के सभी मुख्य मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।
→ दिनांक 25.09.2021 प्रात: 5 बजे से दिनांक 26.09.2021 रात्रि 11 बजे तक शहर के मुख्य मार्गों पर थड़ी ठेले लगाने की अनुमति नहीं होगी।

प्रस्तावित वन-वे (One Way):
→पारीक कॉलेज रोड़:- इस रोड़ पर मयंक तिराहा से पारीक कॉलेज मोड़ की तरफ यातायात जा सकेगा परन्तु पारीक कॉलेज मोड़ से मयंक तिराहा की तरफ यातायात संचालन बंद रहेगा।
→ स्टेशन रोड़ :- मयंक तिराहा से झोटवाडा बस स्टैण्ड की तरफ यातायात बंद
रहेगा।
→लोहा मंडी रोड़:- इस रोड़ पर संसार चन्द्र रोड़ से स्टेशन रोड़ की तरफ यातायात वन-वे रहेगा परन्तु स्टेशन रोड़ से संसार चन्द्र रोड़ की तरफ बंद रहेगा।
→वनस्थली मार्ग:- इस रोड़ पर स्टेशन रोड़ से संसार चन्द्र रोड़ की तरफ यातायात वन-वे रहेगा परन्तु संसार चन्द्र रोड़ से स्टेशन रोड़ की तरफ यातायात बंद रहेगा। → मोतीलाल अटल रोड:- इस रोड़ पर पोलोविक्ट्री से गणपति प्लाजा की तरफ यातायात वन वे रहेगा परन्तु गणपति प्लाजा से पोलो विक्ट्री की तरफ यातायात बंद रहेगा।
→ संजय मार्ग :- इस रोड़ पर संजय मार्ग टर्न से पिंकसिटी पेट्रोल पम्प की तरफ यातायात वन-वे संचालित होगा परन्तु पिंक सिटी पेट्रोल पम्प से संजय मार्ग टर्न की तरफ यातायात बन्द रहेगा।
परीक्षार्थियो की सहायता हेतु व्यस्त चौराहों एवं परीक्षा केन्द्रो के नजदीक पुलिस सहायता बूथ (Police Help Booth) कार्यरत रहेगें।
- यातायात पुलिस (Traffic Police) ने सभी परीक्षार्थियों एवं उनके साथ आने वाले परिजनों से अपील की है कि अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करे।
- जयपुर शहर के आम नागरिकों से अपील की है कि दिनांक 26.09. 2021 को परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुये अति आवश्यक होने पर ही अपने वाहन का इस्तेमाल करें।
