कस्टमर केयर अधिकारी बनकर की ठगी: पेटीएम गिफ्ट वाउचर अमाउण्ट लौटाने के नाम पर लाखो रूपये हड़पे; आरोपी को बिहार से किया गिरफ्तार

साईबर क्राईम थाना आयुक्तालय जयपुर द्वारा पेटीएम गिफ्ट वाउचर के नाम पर ठगी (Fraud) करने वाले आरोपियों को कटिहार बिहार से गिरफ्तार किया गया है।
साईबर क्राईम थाना आयुक्तालय जयपुर द्वारा पेटीएम गिफ्ट वाउचर के नाम पर ठगी (Fraud) करने वाले आरोपियों को कटिहार बिहार से गिरफ्तार किया गया है।

जयपुर। साईबर क्राईम थाना आयुक्तालय जयपुर (Cyber ​​Crime Station Commissionerate, Jaipur) द्वारा पेटीएम गिफ्ट वाउचर (Paytm gift vouchers) के नाम पर ठगी (Fraud) करने वाले आरोपी को कटिहार बिहार (Katihar Bihar) से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस (Police) ने बताया कि आरोपी ने कस्टमर केयर अधिकारी बनकर पेटीएम एप पर लिंक के माध्यम से परिवादिया से लाखों रूपये की ठगी की।

अति पुलिस आयुक्त प्रथम अजयपाल लाम्बा ने बताया कि पुलिस थाना विशेष अपराध एवं साईबर क्राईम आयुक्तालय जयपुर ने घटना की जानकरी देते हुये बताया कि वैशाली नगर जयपुर निवासी परिवादिया अपराजिता ने दिनांक 02.11.2021 को रिपोर्ट दी कि आरोपीयो ने पेटीएम गिफ्ट वाउचर अमाउण्ट लौटाने के नाम पर पेटीएम कस्टमर केयर अधिकारी बनकर कुल 3,50,000/- रूपयों की ठगी (Fraud) की गई। इस पर प्रकरण दर्ज किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इस पर सहायक पुलिस आयुक्त साईबर क्राईम चिरंजीलाल मीणा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी सतीशचन्द के नेतृत्व में साईबर क्राईम थाना की टीम का गठन किया गया। पुलिस थाना स्पेशल ऑफेन्सेज एण्ड साईबर क्राईम पुलिस आयुक्तालय, जयपुर की विशेष टीम के सदस्य के द्वारा स्थानीय मुखबिरों से प्राप्त जानकारी एवं तकनीकी सहायता से आरोपी अंकित चौधरी निवासी पूर्वी बारी नगर नियर स्टेट बैंक बरारी पुलिस थाना बरारी जिला कटिहार बिहार व पंकज जायसवाल निवासी गांव ढोलबज्जा बाजार पुलिस थाना ढोलबज्जा नवगछिया जिला भागलपुर बिहार को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

वारदात का तरीका:

पुलिस ने बताया कि आरोपीयो ने परिवादिया से पेटीएम गिफ्ट वाउचर अमाउण्ट लौटाने के नाम पर फर्जी पेटीएम कस्टमर केयर अधिकारी बनकर परिवादिया को झांसे में लेकर लिंक भेजकर परिवादिया से जरिये यूपीआई माध्यम से साईबर ठगी (Fraud) की। आरोपी द्वारा फर्जी सिम से कॉल कर विभिन्न बैंक खातो मे ऑनलाईन अमाउण्ट ट्रासफर कर एटीएम से विड्रॉल किये गये । जिन का अवलोकन किया तो लाखों रूपयों के लेनदेन की जानकारी प्राप्त हुई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *