Prashasan Ganvo Ke Sang Abhiyaan: महिला के भूखण्ड से तुरन्त हटा अवैध कब्जा

ढ़ाणी बोराज निवासी महिला के भूखण्ड पर अन्य लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे  (Illegal Possession) को हटवाकर पीड़ित महिला को राहत दी ।
ढ़ाणी बोराज निवासी महिला के भूखण्ड पर अन्य लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे (Illegal Possession) को हटवाकर पीड़ित महिला को राहत दी ।

जयुपर। मुख्य सचिव आर्य गुरूवार को जयपुर (Jaipur) जिले के बिचून में प्रशासन गांवों के संग अभियान (Prashasan Ganvo Ke Sang Abhiyaan) के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान ढ़ाणी बोराज निवासी महिला कान्ता देवी ने अपने भूखण्ड पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा (Illegal Possession) करने की शिकायत मुख्य सचिव (Chief Secretary) से की।

इस पर आर्य ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर, दूदू को इस शिकायत पर तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिस पर  विकास अधिकारी जोबनेर (Jobner) के नेतृत्व में नायब तहसीलदार एवं एसएचओ जोबनेर की टीम गठित कर समुचित कार्यवाही की गई।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

मुख्य सचिव निरंजन आर्य के निर्देश पर अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जयपुर की ढ़ाणी बोराज निवासी महिला के भूखण्ड पर अन्य लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे (Illegal Possession) को हटवाकर पीड़ित महिला को राहत दी । तहसीलदार सांभर लेक के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम ने प्रार्थी महिला को उसके भूखण्ड का कब्जा सम्भलवा दिया है।

अधिकारियों ने शिकायतकर्ता के दस्तावेजों का सत्यापन और मौके का निरीक्षण कर पाया कि प्रार्थी के भूखण्ड पर ईंधन एवं गोबर की खाद आदि डालकर नाजायज कब्जा (Illegal Possession) किया गया है। अधिकारियों ने भूखण्ड पर अवैध रूप से डाली गई सामग्री को मौके पर ही कुर्क कर हटवाया और गावं के सरपंच तथा अन्य अधिकारियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में पीड़िता के पक्ष में लिखित आदेश जारी कर कब्जा सम्भलवाया।

विकास अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी ने अवैध कब्जा करने वाले ग्रामीणों को फिर से भूखण्ड पर नहीं करने तथा पीड़िता को धमकाने एवं परेशान नहीं करने के लिए पाबन्द किया।


अधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार किसी भी गरीब या असहाय व्यक्ति की सम्पत्ति पर अवैध कब्जा (Illegal Possession) करने अथवा तंग करने पर कड़ी कार्यवाही करेगी। अपने भूखण्ड पर वापिस अधिकार हासिल करने पर कान्ता देवी बेहद खुश हुई और मुख्य सचिव आर्य सहित सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *