
जयपुर। ऑल इंडिया प्रोफ़ेशनल्स कांग्रेस (AIPC) राजस्थान की प्रदेशाध्यक्ष रुक्क्षमणी कुमारी ने दिव्यांग छात्रों (Disabled Students) के ड्रॉप आउट मामले को लेकर मुख्य सचिव (Chief Secretary) निरंजन आर्य से मुलाकात की। रुक्क्षमणी कुमारी ने मुख्य सचिव से रीट 2021 (REET 2021) के माध्यम से दिव्यांग छात्रों (Disabled Students) को विशेष शिक्षक उपलब्ध करवाने के मामले मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के नाम ज्ञापन सौपा।
रुक्क्षमणी कुमारी ने बताया कि राज्य की गाँव, ढाणियों में स्थित सरकारी स्कूलों में सामान्य शिक्षक कार्यरत है जो दिव्यांग बालकों को पढ़ाने में प्रशिक्षित नहीं है जिसके कारण दिव्यांग छात्रों (Disabled Students) के अभिवावक छात्रों को स्कूल मे प्रवेश दिलाने में रुचि नही दिखाते है।


उन्होंने कहा कि रीट 2021 (REET Exam 2021) के माध्यम से दिव्यांग छात्रों को विशेष शिक्षक उपलब्ध करवाए जाए जिससे दिव्यांग छात्रों को भी स्थानीय स्कूलों में शिक्षा का अवसर मिल सके और ऐसे छात्रों के ड्रॉप आउट का मामला में कमी आ सके।