जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने गुरूवार को दौसा (Dausa) जिले की बोरोदा ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान (Prashasan Ganvo Ke Sang Abhiyaan) शिविर में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि जनसमस्याओं का पूरी संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ समाधान करने के उद्देश्य से प्रदेशभर में प्रशासन गांवों के संग अभियान (Prashasan Ganvo Ke Sang Abhiyaan) शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि शिविरों के माध्यम से सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि कोई भी नागरिक योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। उन्हाेंने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर पात्र नागरिक को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिले। इसके लिए 22 विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शिविरों (Prashasan Ganvo Ke Sang Abhiyaan) में मौजूद रहकर जनसमस्याओं का समाधान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chiranjeevi Health Insurance Plan) में 5 लाख रूपये तक के कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है। इससे लोग इलाज में लगने वाले भारी-भरकम खर्चे की चिंता से मुक्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी गरीब व्यक्ति इस योजना में अपना पंजीयन नहीं करवा पाये हैं, तो ऎसे लोगों को चिन्हित कर जिला कलक्टर योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान शिक्षा के मामले में देश में अग्रणी राज्य है। प्रदेश में 123 नए कॉलेज खोले गए हैं। बालिकाएं उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित हों, इसके लिए 500 एवं इससे अधिक बालिकाओं के नामांकन वाले उच्च माध्यमिक विद्यालयों को कॉलेज में क्रमोन्नत किए जाने का निर्णय किया गया है। सरकार अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोल रही है।
इस अवसर पर विधायक मुरारी लाल मीना ने चौरडी स्कूल को क्रमोन्नत करने, बोरोदा (Boroda) स्कूल में कृषि संकाय एवं काली पहाडी स्कूल में विज्ञान विषय खोलने की मांग रखी।
शिविर में डोटासरा ने कहा कि अभियान (Prashasan Ganvo Ke Sang Abhiyaan) में गांव-ढाणी तक लोगों को बड़ा लाभ मिल रहा है। उन्होंने प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में दौसा विधायक मुरारी लाल मीना ने क्षेत्र में विकास कार्यों से आये परिवर्तन की चर्चा करते हुए कहा कि यह क्षेत्र आज विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि गहलोत से क्षेत्र के विकास के लिये जो मांगा वही मिला है।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ममता भूपेश, बांदीकुई विधायक जीआर खटाना, जिला प्रमुख हीरालाल सैनी, आरपीएससी के पूर्व सदस्य विनोद बिहारी शर्मा, नगर परिषद सभापति ममता चौधरी, प्रधान प्रहलाद रोहडा, प्रधान बीना बैरवा, प्रधान सुल्तान बैरवा, जिला कलक्टर पीयूष सामरिया, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल, सीईओ जिला परिषद शिवचरण मीना, एडीएम आर के मीना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।