
जयपुर। झुंझुनू (Jhunjhunu) जिले के सिघाना थाना पुलिस (Singhana Police Station) ने हिस्ट्रीशीटर के पिता की हत्या (Murder) के तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने हत्या (Murder) में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। पुलिस द्वारा आरोपियों से घटना में प्रयुक्त हथियार के बारे में पूछताछ जारी है।
महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर (Inspector General of Police, Jaipur Range) संजय क्षोत्रीय एवं पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि दिनांक 26.10.2021 को सांतड़िया थाना सिघाना निवासी ने घटना स्थल पर एक रिपोर्ट पेश की कि हमने हमारे खेत में मुर्गी फार्म बना रखा है। मेरा पिता हरफूल सिंह उम्र 62 वर्ष जो मुर्गी फार्म व हमारे खेत में ही रहता था। आज सुबह मै मेरे पिता का खाना लेकर खेत में आया था।


मै मुर्गों को दाना डाल रहा था। मेरे पिता मकानो के सामने खड़े थे कि उसी समय वेदप्रकाश पुत्र भुराराम व राकेश पुत्र वेदप्रकाश व एक अन्य व्यक्ति जिसका नाम नही जानता हूँ। तीनों दो मोटर साईकिल पर आये और मेरे पिता हरफूल सिंह को वेदप्रकाश ने गोली मार (Murder) दी। आवाज सुनकर मैं मौके पर आया तो तीनो दो मोटर साईकिल पर बैठकर भाग गये।
मैं व मेरे चाचा का लड़का मेरे पीता को उठाकर गाड़ी में लेकर सिंघाना अस्पताल (Singhana Hospital) लेकर आये। जहा डॉक्टर साहब ने मृत घोषित कर दिया। मेरे पिताजी वेदप्रकाश से लगभग 4 वर्ष से चोदह लाख रुपये मांगते थे। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि बुहाना वृताधिकरी ज्ञानसिहं चौधरी के सुपरवीजन व थानाधिकारी भजनाराम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। थाने की टीम व जिला स्पेशल टीम ने कार्यवाही करते हुए नामजद आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी।
साइबर एक्पर्ट, मुखबीर व आसूचना के आधार पर घटना (Murder) में शामिल आरोपीयो का डिटेन किया जाकर घटना के 72 घंटो के अन्दर ही तीनो आरोपियों वेदप्रकाश निवासी खानपुर थाना सिघाना, नरेन्द्र सिंह निवासी इन्डाली थाना बगड हाल पदस्थापित हवलदार क्लर्क 71 आर्मड रेजीमेन्ट संगरूर पंजाब (आर्मी) व सुनिल उर्फ सोनु निवासी भड़ौदा थाना को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का अनुसन्धान जारी है।