लूट की कहानी: सुनार का काम नहीं करना चाहता था युवक, तो घढ़ी लूट की झूठी कहानी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सामोद थाना पुलिस ने लूट (Robbery) की झूठी सूचना  का चन्द घण्टो मे पर्दाफाश (Exposed) कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सामोद थाना पुलिस ने लूट (Robbery) की झूठी सूचना का चन्द घण्टो मे पर्दाफाश (Exposed) कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर। ग्रामीण के सामोद थाना पुलिस (Samode Police Station) ने लूट (Robbery) की झूठी सूचना (False Information) का चन्द घण्टो मे पर्दाफाश (Exposed) कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने बताया कि सूचनाकर्ता ने सुनार (Goldsmith) का काम छोड़ने के लिए षडयन्त्र रचकर कन्ट्रोल रूम जयपुर (Jaipur) में लूट की झूठी सूचना दी। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।

सामोद थानाधिकारी पूजा पूनिया ने बताया कि दिनांक 24.01.2022 को गश्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि जाटावाली चौकी से थोड़ा आगे चन्दवाजी की तरफ एक अपाची व एक प्लसर मोटर साईकिल पर सवार चार व्यक्ति शिम्भू कुम्हार का बैग छीनकर (Robbery) ले गये जो बैग में 02 किलो ग्राम चांदी तथा 10 ग्राम सोना व 35 हजार रूपये नगद रखे हुए थे आदि। सूचना की तस्दिक व कार्यवाही हेतु त्वरित रवाना होकर मौका स्थल पर पहुंची, जहाँ पर पूर्व से चौकी प्रभारी दुलाराम मय चौकी जाप्ता के उपस्थित मिले ।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

मौका स्थल पर सूचनाकर्ता शिम्भू कुम्हार पुत्र कालुराम जाति कुम्हार उम्र 23 साल निवासी मानपुरा माचेडी थाना चन्दवाजी जिला जयपुर उपस्थित मिला जिसने उपरोक्त सूचना की घटना को ही तस्दिक किया।

पुलिस टीम ने चौमूं मे ज्वैलर्स की दुकान वालो से घटना की तस्दिक की गई तथा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो में घटना की तस्दिक की गई तो घटना (Robbery) की तस्दिक नहीं होना पाया जाने पर उक्त शक्स शिम्भू कुम्हार से घटना के बारे में पूछताछ किया गया तो उक्त शक्स ने कहा कि मेरे घरवाले मुझे जबरदस्ती सुनार का काम करवाने चहाते हैं तथा मैं सुनार का काम नहीं करना चाहता।

इसलिए मैंने मनगढंत कहानी बनाकर पुलिस कन्ट्रोल रूम जयपुर में लूट (Robbery) की झूठी सूचना दी थी तथा उक्त शक्स मौके पर आक्रोशित होकर परिशान्ति भंग करने लगा जिस पर उपरोक्त शक्स को मौके पर धारा 151 जा.फौ. में गिरफ्तार किया गया।

वीडियो के माध्यम से देखे पूरी ख़बर:

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *