जयपुर। पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा-2021 (Patwari Recruitment Exam ) का परीक्षा परिणाम आज जारी कर दिया गया। आपको बतादे कि पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा-2021 (Patwari Recruitment Exam ) 23 तथा 24 अक्टूबर को आयोजित हुई थी।
परीक्षा हेतु कुल 15 लाख 62 हजार 905 अभ्यर्थियों में से 5 लाख 2 हजार 307 महिला पंजीबद्ध हुए थे। परीक्षा में 10 लाख से अधिक अभ्यार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा ( Patwari Recruitment Exam ) परिणाम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक साइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है।
HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
बोर्ड सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा में कुल 5610 NTSP-4825 o TSP-785 पदों के लगभग दो गुणा 11339 NTSP-9769 o TSP-1570 अभ्यर्थियों को वरीयतानुसार अस्थाई रूप से दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया है।