जयपुर। भांकरोटा थाना (Bhankrota Police Station) क्षेत्र के महापुरा गांव में बैंक से रुपये निकलवाकर ले जा रहे किसान के साथ हुई लूट (Robbery) की वारदात का पर्दाफाश करते हुए पुलिस (Police) ने दो आरोपियों को बापर्दा गिरफ़्तार किया है। आरोपियों को पकड़ने में पुलिस ने 5 राज्यों करीब 22 पर्यटन व धार्मिक स्थानो पर दबिश दी। पुलिस ने करीब 250 होटल, लोज चैक करते हुए व विभिन्न किराये के कमरो का पता करते हुए आरोपियों को धरदबोचा ।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) (Deputy Commissioner of Police (West)) ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 20.12.2021 को दिन में करीब दो बजे बैंक आफ बड़ौदा से परिवादी मंगल चौधरी कृषि कार्य हेतु 7 लाख रुपये निकलवाकर मोटरसाईकिल पर रवाना हुआ। जिसे महापुरा से सेज वाले रास्ते पर सुनसान जगह देखकर पावर बाईक प्लसर पर सवार दो युवको ने परिवादी को धक्का मारकर गिरा दिया और परिवादी के साथ पिस्तौलनुमा हथियार के साथ मारपीट कर मोटरसाईकिल से 6,79,500/- रुपये छीन (Robbery) लिए और मौके से भाग गये।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि थाना भांकरोटा बगरु, सेज व डी. एस. टी की टीम को दिशा निर्देश दिए विभिन्न सूचनाए एवं साक्ष्य के आधार पर वारदात (Robbery) करने वाले दोनो युवको को चिन्हित किया गया। जिनका करौली व सवाईमाधोपुर शेर की और रहना ज्ञात हुआ। पुलिस ने सवाईमाधोपुर, करौली, उज्जैन, हिमाचल मे शिमला (Shimla) एवं मनाली (Manali) में दबिश दी। छोटूराम हैड कानि के नेतृत्व में मनाली भेजी गई । मनाली में तलाश करते हुए उक्त टीम को वहां एक होटल मे रुकना एवं दो दिन पूर्व वहां से दिल्ली (Delhi) के लिए रवाना हो जाना पता चला।
थानाधिकारी भांकरोटा रविन्द्र प्रताप सिह व डीएसटी प्रभारी श्री गुर भूपेन्द्र सिह के नेतृत्व मे दिल्ली रवाना हुई जिन्होंने लगातार प्रयास करते हुये दोनो आरोपीयो के ऋषिकेश, देहरादून जाने की जानकारी जुटाकर देहरादून व ऋषिकेश में वहां एस. ओ. जी. टीम की सहायता से करीब 500 से ज्यादा होटलो को चैक किया।
लगातार तलाश के दौराने टूरिस्ट गाईडो व टैक्सी वालो से मिली जानकारी के आधार पर उक्त आरोपियों का हरिद्वार की ओर जाना पता चला । जिस पर थानाधिकारी भांकरोटा व डीएसटी प्रभारी द्वारा अन्य राज्यो के पुलिस अधिकारियो कर्मचारियों के साथ बनाए हुए सोशल मीडिया समन्वय ग्रुप की सहायता लेते हुए हरिद्वार मे दोनो आरोपीयो की तलाश की जहां हरिद्वार पुलिस व टूरिष्ट गाईडो की सहायता से करीब 250 होटल, लोज चैक करते हुए व विभिन्न किराये के कमरो का पता करते हुए तलाश करते हुए आखिकार दो आरोपीयो शैलेन्द्र गोस्वामी निवासी तीन बड़ जड़ियो की बगीची के पीछे राजरानी पैलेस के पीछे करौली थाना कोतवाली करौली (Karouli) व ओमवीर सिह निवासी श्योरौली पुलिस थाना वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर (Swaimadhopur) को हरिद्वार से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की । उक्त दोनो आरोपीयो ने पूछताछ मे यह लूट (Robbery) की घटना करना स्वीकार किया। जिन्हे प्रकरण मे बापर्दा (Baparda) गिरफ्तार किया गया। जिनसे प्रकरण के संबंध मे अन्वेषण जारी है।