जयपुर। शास्त्री नगर थाना पुलिस (Shastri Nagar Police Station) नशेड़ियों (Drug Addicts)के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 7 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने आरोपियों से 1 ऑटो रिक्शा, 5 मोटर साईकिल व 7 मोबाईल बरामद किए है। पुलिस को सक्रिय नशेड़ी गैंग्स (Addict Gangs) से अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) (Deputy Commissioner of Police, Jaipur (North)) परिस देशमुख ने बताया कि “जयपुर शहर में मादक पदार्थों के बढ़ते सेवन के कारण नशे में अपराध करने वाले नशेड़ियों (Drug Addicts) की संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है। नशे की लत की पूर्ति करने के लिये नशेड़ी घरों में चोरी, वाहन चोरी, मोबाईल / चैन स्नैचिंग जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देने में लिप्त पाये जाते हैं। ऐसे नशेड़ियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु सहायक पुलिस आयुक्त महेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के साथ जिला विशेष टीम की संयुक्त टीम गठित की गई।
पुलिस थाना शास्त्री नगर व जिला विशेष टीम द्वारा नशेड़ियों (Drug Addicts) पर लगातार निगरानी करते हुये अलग-अलग 03 कार्यवाहियाँ कर नशा कर घरों में चोरी, वाहन चोरी, मोबाईल स्नैचिंग व निर्माणाधीन मकानों की साईट से निर्माण सामग्री व स्क्रेप चुराने वाले व्यक्तियों की पहचान कर वारदात करने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही-1
घटनाक्रम दिनांक 19.01.2022 को परिवादिया अन्जु पारीक सुभाष नगर शॉपिंग सेन्टर स्थित त्रिवेणी डिपार्टमेन्टल स्टोर के सामने से जा रही थी उसी समय एक मोटर साईकिल पर सवार 02 व्यक्तियों में से पीछे बैठने वाले व्यक्ति ने परिवादिया को धक्का मारकर मोबाईल छीन लिया आदि। इस पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई। आरोपी एविल इंजेक्शन में स्मैक मिलाकर नशा करने के आदी हैं। नशे (Drug Addicts) की हालात में मोबाईल स्नैचिंग की वारदात करते हैं ।
मामले में आरोपियों संजय सिंह निवासी म.न. 539 बीड़ सरकारी कच्ची बस्ती जे.डी.ए. ऑफिस के पीछे थाना विद्याधर नगर जयपुर व दीपक उर्फ देव किशन पेरवानी निवासी म.न. ई.एल. 39 डबल स्टोरी थाना विद्याधर नगर जयपुर (Jaipur) हाल किरायेदार म.न. ई.एल 40 डबल स्टोरी थाना विद्याधर नगर जयपुर को गिरफ़्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल छीना गया मोबाईल जप्त गया।
कार्यवाही – 2
दिनांक 03.01.2022 को बनीपार्क जयपुर निवासी परिवादी पवन कुमार वर्मा अपने ससुराल सुभाष कॉलोनी शास्त्री नगर आया जिसने अपनी मोटर साईकिल को अपने ससुराल में घर के बाहर खड़ी की जिसको 10 मिनट बाद कोई चुराकर ले गया आदि। इस पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की गयी। आरोपी मोहम्मद इब्राहिम, फरीद मोहम्मद उर्फ पिन्टु और अब्दुल रहमान स्मैक का नशा (Drug Addicts) करने के आदी हैं। नशा कर नशे की हालात में मोटर साईकिल चोरी करते हैं। चुराई गई मोटर साईकिल पर सवार होकर मोबाईल स्नैचिंग की वारदात है।
मामले में मोहम्मद इब्राहिम निवासी म.न. 1522 गली नम्बर 05 चन्द्रशेखर की बगीची मदीना मस्जिद पुलिस थाना शास्त्री नगर जयपुर, फरीद मोहम्मद उर्फ पिन्टु निवासी श्रीराम टीला कच्ची बस्ती पुलिस थाना भट्टाबस्ती जयपुर व अब्दुल रहमान निवासी विजय नगर कच्ची बस्ती शिव मार्ग पुलिस थाना भट्टबस्ती जयपुर को गिरफ्तार कर 4 मोटर साईकिल व 6 मोबाईल बरामद किए गए।
कार्यवाही- 3
दिनांक 19.01.2022 को आर.पी.ए. शास्त्री नगर जयपुर निवासी परिवादी सुधांशु ने दर्ज करवाया कि मेरे निर्माणाधीन मकान के बाहर रखा लोहे का गेट कोई अज्ञात व्यक्ती चोरी करके ले गयाआदि। इस पर मुकदमा दर्ज कर तलाश की गयी। आरोपी मोहम्मद सलीम उर्फ छम्मा, मनीष शर्मा स्मैक का नशा (Drug Addicts) करने के आदी हैं। नशा कर नशे की हालात में मकानों की निर्माणाधीन साइंट से निर्माण सामग्री व स्क्रैप आदि चोरी कर मोहम्मद सलीम उर्फ छम्मा के ऑटो रिक्शा में रखकर ले जाकर भट्टा बस्ती निवासी कबाड़ी सलीम कुरैशी को बेचते हैं। कबाड़ी चुराई गई निर्माण सामग्री को कटर से काटकर खुर्दबुर्द कर आगे बैचान कर देता है।
मामले में मोहम्मद सलीम उर्फ छम्मा निवासी विजय नगर कच्ची बस्ती बिहारियों का टीवा लंकापुरी पुलिस थाना भट्टाबस्ती व मनीष शर्मा निवासी 1021 बस्ती बिहारियों का टीबा लंकापुरी पुलिस थाना भट्टाबस्ती जयपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा व लोहे का 1 गैट कबाड़ी से बरामद करेगी।