जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के नरेना थाना (Narena Police Station) पुलिस (Police) ने साढ़े चार साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म व हत्या के सनसनी खेज मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का पर्दाफाश करने के लिए तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, तीन पुलिस उप अधीक्षक लगभग 20 थानों के थानाधिकारी समेत करीब 600 पुलिसकर्मियो को लगाया गया था।
जिला पुलिस अधीक्षक (District Superintendent of Police) जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि जिला जयपुर ग्रामीण पुलिस के थाना नरैना के इलाका क्षेत्र से नाबालिग बालिका उम्र साढे चार साल का अपहरण कर दुष्कर्म व हत्या (Murder) के सनसनी खेज मामले की घटना हुई थी जिसमे नरेना व आस पास के क्षेत्र के लोगों द्वारा सीएचसी नरैना (CHC Narena) पर कल रात से ही धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। दिनांक 12.08.2021 को परिवादी द्वारा एक बच्ची के अपहरण की थाना नरैना पर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। घटना का पर्दाफाश करने के लिए कई टीमें गठित की गयी।
उन्होंने बताया कि गठित टीमो द्वारा आपसी समन्वय रखते हुए साईबर तकनीकी व पारम्परिक पुलिस (Police) तरीको का उपयोग कर 24 घंटो में कड़ी मशक्कत कर मुल्जिम सुरेश कुमार निवासी कंदेवली पुलिस थाना नरैना जिला जयपुर को इलाका थाना दूदू के लापोडिया के खेतों में खड़ी फसल के बीच छुपे हुये को दस्तेयाब किया गया।
उन्होंने बताया कि इस व्यापक अभियान में कोरोना काल में ग्राम स्तर पर चलाये गये अभियान ‘मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी’ के अन्तर्गत गठित वाट्सअप ग्रुप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पहले तो टीमो द्वारा अनवरत मेहनत करके मुल्जिम को नामजद किया गया। नामजद करने के बाद पुलिस (Police) टीमे जब लगातार मुल्जिम का पीछा कर रही थी तो मुल्जिम बार बार अपने छुपने के स्थान बदल रहा था। पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है।
रेनवाल से विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट