रेनवाल। नवसृजित पंचायत समिति रेनवाल के हुए चुनाव के परिणाम (Result) को लेकर दोनों प्रमुख राजनैतिक पार्टियों ने बहुमत का दावा किया है। साथ ही अपनी पार्टी का प्रधान बनाने की बात कही है। भाजपा (BJP) विधायक निर्मल कुमावत व कांग्रेसी (Congress) नेता विद्याधरसिंह चौधरी सहित दोनों पार्टी के प्रमुख नेताओ ने शान्तिपूर्वक मतदान के लिए आम जनता के साथ प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि नवसृजित पंचायत समिति रेनवाल (Panchayat Samiti Renwal) के प्रथम चुनाव 29 अगस्त को शांति पूर्वक सम्पन्न हुये है जिसमें 19 वार्ड के 46 उम्मीदवारो का भाग्य का फैसला 4 सितंबर को होगा। अंतिम समय तक एक- एक वोट के लिऐ चुनाव में संघर्ष कर रहे दोनों प्रमुख राजनैतिक पार्टियों के साथ हर उम्मीदवार ने अपनी जीत के लिए अंतिम क्षण तक प्रयास किया।
परिणाम (Result) कुछ भी हो लेकिन हर उम्मीदवार आत्म विश्वास से भरा नजर आ रहा है। इसी के साथ 4 सितंबर को आने वाले परिणाम (Result) में दोनों प्रमुख राजनैतिक पार्टियों के क्षेत्र के बडे नेता भाजपा से विधायक (MLA) निर्मल कुमावत व कांग्रेस से विद्याधर सिंह चौधरी की प्रतिष्ठा भी जुडी हुई है। दोनों पार्टियों के प्रमुख नेताओ ने अपना प्रधान बनाने का दावा भी किया है।
इसी कड़ी में जहाँ एक तरफ सांभर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान तथा भाजपा चुनाव संचालन समिति के सदस्य रणवीरसिंह शेखावत ने शान्तिपूर्वक मतदान के लिऐ आम जनता एवं प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुये रेनवाल पंचायत समिति में लगभग 12 सीटो के साथ प्रधान बनाने की बात कही है। वही दूसरी तरफ रेनवाल नगरपालिका के अध्यक्ष (Chairman) अमित ओसवाल ने भी क्षेत्र की जनता एवं प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुये पूर्ण बहुमत के साथ पंचायत समिति में कांग्रेस पार्टी का प्रधान बनाने की बात कही।
ठीक इसी प्रकार मतदाताओ के रुझान को अपने शब्दो में व्यक्त करते हुये प्रमुख समाजसेवी एवं वरिष्ठ वकील रामधन यादव ने बताया कि परिणामों (Result) को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में युवाओ का जोश अच्छा था।जिसको युवा वर्ग का समर्थन मिलेगा वही उम्मीदवार जितेगा तथा उसी पार्टी का बोर्ड बनेगा।
इस बीच मतदान समाप्त होने के बाद प्रमुख कांग्रेसी नेता विद्याधरसिंह चौधरी ने चुनाव संचालन समिति के सानिध्य में पंसस उम्मीद्वारो के साथ एक विशेष मीटिंग करते हुये आगामी योजना बनाई है। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट )