थानाधिकारी व पुलिसकर्मी हुए दुर्घटनाग्रत, घायलों से मिलने एस एम एस पहुंचे आला अधिकारी

घायल शाहपुरा थानाधिकारी व पुलिसकर्मियो (Policemen) से एस एम एस अस्पताल में मिलने पहुंचे आलाधिकारी।
घायल शाहपुरा थानाधिकारी व पुलिसकर्मियो (Policemen) से एस एम एस अस्पताल में मिलने पहुंचे आलाधिकारी।

जयपुर। पुलिस थाना नरेना (Police Station Narena) में साढ़े चार वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म व हत्या की सनसनी खेज वारदात में कानून व्यवस्था डयूटी में जाते समय थाना दूदू क्षेत्र में शाहपुरा थानाधिकारी व पुलिसकर्मी (Policemen) दुर्घटनाग्रत हो गया। घायल थानाधिकारी व पुलिसकर्मियो (Policemen) को इलाज के लिए एस एम एस जयपुर ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जिला पुलिस अधीक्षक (District Superintendent of Police) जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने जानकारी दी कि थाना नरेना क्षेत्र में साढ़े चार वर्षीय बालिका की दुष्कर्म व हत्या की सनसनी खेज वारदात में कानून-व्यवस्था डयुटी एवं वारदात का खुलासा करने के संबंध में जिले के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृत्ताधिकारी एवं थानाधिकारीगण मय पुलिस बल (Police Force) के थाना नरेना में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी संदर्भ में दिनांक 13.08.2021 को शाहपुरा थानाधिकारी विजेन्द्र सिंह मय जाप्ते के शाहपुरा (Shahpura) से रवाना हुए। दूदू पुलिया (थाना दूदू क्षेत्र) से पहले सरकारी वाहन (बोलेरो) दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण गम्भीर रूप से घायल हुये थानाधिकारी व पुलिसकर्मियों (Policemen) को तत्काल ही सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर (Sawai Mansingh Hospital) उपचार हेतु रैफर किया गया, जिनका इलाज जारी है।

एस एम एस अस्पताल में थानाधिकारी व पुलिसकर्मियों (Policemen) से मिलने पहुंचे आला अधिकारी-

आज जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा व धर्मेन्द्र कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला जयपुर ग्रामीण एस एम एस (SMS) अस्पताल जयपुर पहुंचे और दुर्घटना में घायल हुये पुलिसकर्मियो (Policemen) के उपचार एवं स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सको से विचार-विमर्श किया तथा घायल पुलिसकर्मियो (Policemen) व उनके परिजनों से उनके स्वास्थ्य व इलाज एवं अन्य समस्याओं के बारे में बात की। पुलिस कार्मिकों व उनके परिजनों को संबल प्रदान करने व उनके समुचित ईलाज व स्वास्थ्य परीक्षण हेतु पुलिस कल्याण निधी से आर्थिक सहायता चैक द्वारा प्रदान की गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *