
जयपुर। करीब डेढ़ साल से भी अधिक समय के बाद स्कूलों (Schools) में सोमवार से बच्चो की काफी संख्या देखने में आई। आज सुबह स्कूलों (Schools) में बच्चे प्रार्थना करते नजर आये। ग्राम टांकरड़ा में आज बच्चो ने प्रार्थना सभा में भी भाग लिया।


आपको बतादें कि कोरोना संक्रमण के चलते मार्च 2020 में स्कूलों (Schools) को बंद कर दिया गया था और बाद में स्कूलों के खोले जाने के बाद प्रार्थना सभा व कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई थी। साथ ही स्कूलों में पूरी तरह बच्चें भी नहीं आ पा रहे थे।
अब सोमवार से कोरोना काल से पूर्व की भांति स्कूल पूरी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि इस दौरान कोरोना गाइड लाइन (Covid Guideline) की पूरी पालना करनी होगी। इसके लिए स्कूलों (Schools) में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जिसको लेकर तैयारियां भी की गई है। स्कूलों को पूरी क्षमता से खोले जाने दे बाद अब स्कूलों की रौनक देखते ही बन रही है।
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल टांकरड़ा के व्याख्याता गोविन्द बराला ने बताया कि कोविड (Civid)गाइड लाइन की पालना करते हुए स्कूलों का संचालन किया जा रहा है।