
जयपुर। जवाहर नगर थाना पुलिस (Jawahar Nagar Police Station) ने केक (Cake) के डिब्बे में डमी टाईमर बम (Timer Bomb) के साथ धमकी भरा पत्र भिजवाकर रंगदारी (Extortion) माँगने वाले आरोपी व उसकी महिला मित्र को 24 घण्टे में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने बमनुमा वस्तु डमी टाईमर बम (Timer Bomb) साथ भिजवाए गए धमकी भरे पत्र को भी बरामद कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) (Deputy Commissioner of Police Jaipur (East)) प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि पुलिस थाना जवाहर नगर पंचवटी सर्किल पर शोरूम के मालिक विभु गुप्ता निवासी गोल मार्केट थाना जवाहर नगर जयपुर (Jaipur) द्वारा 8-10 लाख रूपये रंगदारी राशि माँगने के संबंध में थाने पर रिपोर्ट दी गई जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।


उन्होंने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त आदर्श नगर जयपुर पूर्व नील कमल के सुपर विजन में जवाहर नगर थानाधिकारी पन्ना लाल के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया । गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज/ रिकॉर्डिंग व तकनीकी सहायता तथा मुखबिरी तंत्र की सहायता से आरोपी अनीश अहमद व सुश्री सुहालिया को दस्तयाब कर पूछताछ की गयी।
जिन्होंने पूछताछ पर जुर्म कबूल करते हुए परिवादी को डरा धमका कर रुपये माँगने की योजना बनाकर अनिश द्वारा डमी टाईमर बम (Timer Bomb) बना कर उसे केक के डिब्बे में रख कर परिवादी के पास पहुँचना स्वीकार किया जिन्हें बाद तफ्तीश अनीश अहमद निवासी म. नं. 671 गली नं. 05 एच आर कॉलोनी चारदरवाजा थाना सुभाषचौक जिला जयपुर व सुश्री सुहालिया निवासी म. नं. 4684 हाण्डीपुरा चारदरवाजा थाना सुभाषचौक जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में तफ्तीश जारी है।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त अनिश अहमद परिवादी का पूर्व से परिचित था। अभियुक्त व उसकी महिला मित्र सुहालिया को कर्जा होने की वजह से रुपये की आवश्यकता होने पर उक्त योजना बनायी तथा योजना के अनुसार इलेक्ट्रिक काम की जानकारी रखने वाले अभियुक्त अनिश ने छोटी बैट्री, टाईमर घड़ी, बिजली के तार व अन्य उपकरणों से डमी टाईमर बम (Timer Bomb) बना कर उसको केक के डिब्बे में रख कर 8-10 लाख रुपये की माँग करने व नहीं देने पर परिवार सहित बम (Timer Bomb) से उड़ाने की धमकी भरा पत्र रख कर परिवादी को भिजवाया गया।