पिस्टल तानकर 50 लाख की फिरौती की मांग: रुपयों की मांग के लिए बेटे को व्हाट्सप पर किया कॉल, रूपये नहीं देने पर की मारपीट

सामोद थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का अपहरण कर पिस्टल तानकर 50 लाख की फिरौती (Ransom) की मांग करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
सामोद थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का अपहरण कर पिस्टल तानकर 50 लाख की फिरौती (Ransom) की मांग करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। सामोद थाना क्षेत्र (Samode Police Station) में एक व्यक्ति का अपहरण (Kidnapping) कर पिस्टल (Pistol) तानकर 50 लाख की फिरौती (Ransom) की मांग करने का मामला सामने आया है। पुलिस (Police) ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन बी. एम. डब्ल्यू कार को बरामद किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण (District Superintendent of Police, Jaipur Rural) मनीष अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 26.07.2022 को परिवादी रामधन यादव ने एक रिपोर्ट पेश की कि मैं दिनांक 25.07.2022 को सांय पर अपने ऑफिस सामोद से मेरे घर लाखावाली ढाणी डेहरा रोड पर पटेलों की ढाणी पर मुझे सामने से काले रंग की गाड़ी ने टककर मारी और मैं मोटर साईकिल से नीचे गिर गया और उसी समय पीछे से एक सफेद रंग की गाडी आई जिसमें से चार आदमी मुझे अपनी सफेद गाडी में डालने लगे तभी मेरे पीछे मेरा छोटा भाई गोपाल लाल आया वह मेरी मदद कर रहा था लेकिन यह लोग गोपाल पर पिस्टल लगा दी जिससे गोपाल डर गया। बाद में ये लोग मेरे को गाडी में डालकर मेरे मुंह पर कपड़ा डाल दिया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

फिर ये लोग मेरे साथ मारपीट करने लगे और मेरे को डरा कर मेरे उपर पिस्टल तानकर 50,00,000/- रूपयों की मांग (Ransom) की व मेरे मोबाईल से मेरे पुत्र को वाट्स अप कॉल किया व रूपयो की मांग की लेकिन रूपये नही देने पर ये लोग मेरे से मारपीट कर मेरी जेब में रखे 6,000/- रूपये व कागजात को निकाल कर मुझे खिरणी फाटक जयपुर के पास पटकर कर चले गये, आदि। इस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल ने बताया कि अत्ति पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) धर्मेन्द्र यादव के सुपरविजन में गोविन्दगढ उप अधीक्षक राजेश ढाका के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व रास्ते में पड़ने वाले सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर वाहन बी. एम. डब्ल्यू का पता कर आसूचना संकलित करते हुए घटना का पर्दाफाश करते हुए यह जानकारी प्राप्त की गई कि उक्त घटना को अंजाम देने वाली हरियाणा गैंग है।

घटना में शामिल गैंग के सदस्य कुशवन्त चौधरी निवासी हवाई मेडता रोड थाना मेडता रोड जिला नागौर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने वारदात में काम में लिया गया वाहन बी. एम. डब्ल्यू कार को बरामद की गई है । पुलिस शेष आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का अग्रिम अनुसन्धान जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *