जयपुर। चौमूं पुलिस (Chomu Police Station) ने ग्राहको को अच्छा रिर्टन का विश्वास देकर सोसायटी की योजनाओं में रुपये निवेश करवाकर रुपये हड़पने (Grabbed) वाले आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी (Adarsh Credit Cooperative Society) के पदाधिकारियों सहित सोसायटी से सम्बंधित कम्पनियों के 10 पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) की अग्रिम जांच जारी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police, Jaipur West) श्रीमती वंदिता राणा ने बताया कि दिनांक 11-11-2019 को रेलवे स्टेशन चौमू निवासी परिवादी श्रवण कुमार कुमावत, सरोज कुमावत निवासी मिर्ची वाली ढाणी चौमूं ने जरिये मुख्त्यार आम श्रवण कुमार कुमावत, बोदूराम कुमावत निवासी का इस्तगासा अन्तर्गत धारा 156 (3) सीआरपीसी बनाम 1. आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी (Adarsh Credit Cooperative Society) जरिये संस्थापक 2. मुकेश मोदी 3. राहुल मोदी, 4. विरेन्द्र मोदी, 5. ईश्वर सिंह 6. प्रियंका मोदी, 7. वैभव लोढा, 8. रोहित मोदी, 9. शाखा प्रबन्धक, आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी, शाखा चौमू 10. हनुमन्त सिंह का जरिए डाक थाना चौमू पर इस आश्य का प्राप्त हुआ कि परिवादीगण से अभियुक्त हनुमन्त सिंह का आकर के मिला तथा उसने स्वंय को आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी (Adarsh Credit Cooperative Society) लिमिटेड धोली मण्डी चौमूं जिला जयपुर का ऐजेन्ट बताया व परिवादीगण को आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी (Cooperative Society) लिमिटेड की कई योजना बताकर रुपये निवेश करने बाबत निवेदन कर विश्वास दिलाया कि यह सोसायटी रुपये निवेश पर अच्छा खासा रिटर्न देती है।
अभियुक्त हनुमन्त सिंह पर विश्वास कर परिवादी श्रवण कुमार कुमावत, सरोज कुमावत व बोदूराम कुमावत ने अलग अलग दिनांक को कुल 10,76,125 रूपये सोसायटी में जमा करवाए गए। परिवादीगण की एफडी परिपक्व होने पर सोसायटी (Adarsh Credit Cooperative Society) के धोली मंडी में अवस्थित कार्यालय पर जाकर पैसो बाबत गया तो कार्यालय में उसे बाद में आकर पैसा ले जाने हेतु कहा गया। दिनांक 30.09.2019 को परिवादीगण ने समाचार पत्र में उक्त सोसायटी के फर्जीवाड़े के संबंध में समाचार प्रकाशित होने पर सोसाइटी के ऑफिस धोली मंडी में आए तो परिवादीगण को वहां पर एक व्यक्ति मात्र मिला जिसने कहा कि सोसायटी बंद हो गई।
सोसायटी (Adarsh Credit Cooperative Society) के डायरेक्टर /सचिव / अध्यक्ष सोसायटी के जमा रुपए लेकर भाग गये हैं तथा अब किसी को कोई रुपए नहीं मिलेगा । अभियुक्त संख्या 1 ता 10 के द्वारा पूर्व नियोजित षड्यंत्र के द्वारा रुपए निवेश करवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर कुल 10,76, 125 रूपये हड़प लिए, आदि। इस्तगासा रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
थानाधिकारी हेमराज के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस ने राहुल मोदी निवासी आदर्श नगर कुटम्ब निवास थाना कोतवाली सिरोही जिला सिरोही राज्य राजस्थान, भरत मोदी निवासी थाना कोतवाली जिला सिरोही राजस्थान, भरतदास वैष्णव निवासी पुलिस थाना कोतवाली जिला सिरोही राजस्थान, मुकेश मोदी निवासी पुलिस थाना सिरोही जिला सिरोही राज्य राजस्थान, राजेश्वर सिंह नि0 पुलिस थाना वैशाली नगर जयपुर, समीर मोदी निवासी पुलिस थाना कोतवाली सिरोही जिला सिरोही राजस्थान, वैभव लोढा निवासी पुलिस थाना शास्त्रीनगर जोधपुर हाल गांधीनगर बान्द्रा थाना खैरवाडी पूर्व मुम्बई , विवेक पुरोहित निवासी पुलिस थाना सिरोही कोतवाली जिला सिरोही राजस्थान, ईश्वर सिहं सिदंल निवासी थाना कोतवाली सिरोही जिला सिरोही व रोहित मोदी निवासी पुलिस थाना कोतवाली जिला सिरोही को गिरफ्तार किया।