जयपुर। देश के 21 कृषि पत्रकारों का सनराइज एग्रो जर्नलिज्म सम्मान (Sunrise Agro Journalism Award) के लिए चयन किया गया है। इस सम्मान के लिए देशभर के 156 पत्रकारों के नामों पर विचार किया गया, जिनमें से पांच सदस्यीय सम्मान समारोह समिति ने 21 पत्रकारों नाम घोषित किए हैं।
इनमें से वरिष्ठ कृषि पत्रकार डॉ. महेंद्र मधुप को पत्रकारिता में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वहीं हिदुंस्तान समाचार (न्यूज एजेंसी) से युवा पत्रकार दिनेश कुमार सैनी (गोगो) सहित 20 अन्य कृषि पत्रकारों को सनराइज एग्रो जर्नलिज्म सम्मान से नवाजा जाएगा। सम्मानित होने वालों में जयपुर, उतरप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र सहित अनके राज्यों के पत्रकार हैं।
समिति की अध्यक्ष संगीता गौड़ ने बताया कि चयनित पत्रकारों को भारतीय जैविक किसान उत्पादक संघ व आईआईएएएसडी के संयुक्त तत्वावधान में 20 व 21 अगस्त को जयपुर की श्री पिंजरापोल गोशाला परिसर के सुरभि सदन में हो रही नेशनल फार्मर्स मीट में सम्मानित किया जाएगा।
इस मीट में कृषि एवं पशुपालन मंत्री, राजस्थान सरकार लालचंद कटारिया, नेशनल मेडिसनल प्लांटस बोर्ड के रीजनल डायरेक्टर, नॉर्दन रीजन-प्रथम डॉ. अरूणचंदन व बोर्ड के सदस्य डॉ. राजाराम त्रिपाठी, महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति नरेंद्र सिंह राठौड, राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटेनरी एंड एनिमल सांइसेज, बीकानेर के पूर्व कुलपति डॉ. विष्णु शर्मा, श्रीकालाजी वैदिक यूनिवर्सिटी, चितौड़गढ के अध्यक्ष एवं कुलपति प्रो. अशोक कुमार, पद्मश्री हुकमचंद पाटीदार, पद्मश्री सुंडाराम वर्मा तथा पद्मश्री जगदीश पारीक बतौर अतिथि के रूप में शामिल होंगे।