लूट व हत्या के सरगना व उसकी महिला मित्र सहित 6 गिरफ्तार: राष्ट्रीय राजधानी व सांगानेर सदर क्षेत्र की वारदातों का खुलासा; एक पिस्टल मय कारतूस बरामद

सांगानेर सदर थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूट (Robbery) व हत्या की तीन अनट्रेस वारदातों व सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में हत्या व बाईक लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है।
सांगानेर सदर थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूट (Robbery) व हत्या की तीन अनट्रेस वारदातों व सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में हत्या व बाईक लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है।

जयपुर। आयुक्तालय जयपुर (Commissionerate Jaipur) के सांगानेर सदर थाना पुलिस (Sanganer Sadar Police Station) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूट (Robbery) व हत्या (Murder) की तीन अनट्रेस वारदातों व सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में हत्या व बाईक लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस (Police) ने अन्तर्राज्यीय गैंग के लूट (Robbery) व हत्या के आरोपी सरगना व उसकी महिला मित्र सहित छः आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक पिस्टल (Pistol) मय कारतूस बरामद किया है। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।

अति पुलिस आयुक्त (Additional Commissioner of Police) आयुक्तालय जयपुर अजयपाल लम्बा ने बताया कि दिनांक 11.10.21 को गोग्राम हिटा थाना मण्डावर जिला दौसा हाल किरायेदार म.नं. 71ए प्रतापनगर कालोनी खानिया आगरा रोड थाना खोनागोरियान जयपुर निवासी परिवादी मानसिंह ने दर्ज करवाया की मेरा भाई रिंकू कुमार मीना के किसी ने सिर में चोट मारकर हत्या कर दी गई है जिसकी लाश ख़ातियो की ढाणी के पास सायपुरा सांगानेर रोड होम्योपैथिक विश्वविद्यालय के सामने पड़ी हुई है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

मैने मेरे भाई रिंकू कुमार मीना को देखा तो उसके सिर पर चोट लगी हुई थी काफी सारा खून निकल गया था। मेरा भाई मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। मेरा भाई ऑला, ऊबेर में मोटर साईकिल चलता था जिसके पास मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस थी, जो भी मौके पर नहीं मिली है। किसी अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर मेरे भाई रिंकू कुमार मीना के सिर में चोट मारकर उसकी हत्या कर दी है तथा उसकी मोटर साईकिल को लेकर (Robbery) भाग गये है, आदि। इस रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया ।

उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त दक्षिण (Deputy Commissioner of Police South) मृदुल कच्छावा के निकट सुपरवीजन में अति पुलिस उपायुक्त भरतलाल मीणा एवं अति. पुलिस उपायुक्त (अपराध) आदर्श चौधरी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई। विशेष रूप से गठित एसआईटी द्वारा दिन प्रतिदिन दिये गये टॉस्क के अनुसार योजनाबद तरीके से अनुसंधान में सहायता हेतू हरिशंकर सहायक पुलिस आयुक्त मानसरोवर के नेतृत्व में मुहाना थानाधिकारी लखन सिंह खटाणा व सांगानेर सदर थानाधिकारी बृजमोहन कविया की टीम गठित की गयी।

विशेष टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर रेड दी जाकर हॉटल, ढाबा, चाय की थडीयों, अस्थाई डेरे आदि को चैक किए गए । विशेष सूत्रों से संदिग्ध बदमाशों की इतला थाना क्षेत्र में होने बाबत प्राप्त होने एवं हरियाणा पुलिस द्वारा उपलब्ध करवाया गये तकनीकी इनपुट के आधार पर रात भर ऑपरेशन चलाकर पुलिस थाना बादशाहपुर जिला गुरुग्राम दक्षिण हरियाणा क्षेत्र में दिनांक 19.02.2022 की रात्रि को कार के चालक की हत्या कर लूट का माल मशरूका स्वीफ्ट डिजायर कार को मय गिरोह के एक सदस्य सहित के दस्तयाब किया और विशेष पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बाबत जानकारी हासिल की।

लूट (Robbery) व हत्या की वारदात के सरगना विशाल जोगी एवं उसकी महिला मित्र सहित छः बदमाशों को किया गिरफ्तार:

इनपुट के आधार पर गिरोह के सरगना व उसकी महिला मित्र सहित कुल पाँच आरोपियों विशाल निवासी जटवाडा मौहल्ला बावल जिला रेवाडी हरियाणा हाल किरायेदार राहुल राजपुत का मकान एसएमएस कॉलोनी मुहाना थाना मुहाना जयपुर, जीतू निवासी छतरपुर थाना नदबई जिला भरतपुर हाल म.न. 01 पटेलनगर जोगियों का मौहल्ला थाना मुहाना जयपुर, रवि बंजारा निवासी म.न. 13 गौरव विहार थाना मुहाना, जयुपर, विनोद निवासी मनोहर स्कूल के पीछे, गंजखेडली थाना खेडली जिला अलवर हाल जोगियों का मोहल्ला गाँव मुहाना थाना मुहाना जयपुर व रेखा राय निवासी RZ 119A रघुनगर, शिव ब्लॉक, गली न. 03 नीयर पंरवा रोड थाना डाबडी हाल लिव इन रिलेशन विशाल जोगी एसएमएस कॉलोनी मुहाना थाना मुहाना जयपुर को गिरफ्तार किया। गिरोह को शरण देने एवं उनके असलाह को छिपाकर सुरक्षित रखने का एक आरोपी बुद्धी प्रकाश निवासी आमा वाली ढाणी गाँव मुहाना थाना मुहाना जयपुर को मय एक पिस्टल जिंदा कारतूस के गिरफ्तार किया गया।

टीम ने अन्तर्राज्यीय लूट (Robbery) व हत्या की वारदात के सरगना विशाल जोगी एवं उसकी महिला मित्र सहित कुल छः बदमाशों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार एवं लूटी (Robbery) गई कार बरामद की है । गिरफ्तार किये गये बदमाशों से लगातार पूछताछ जारी है जिनसे गंभीर वारदातों के खुलासा की सम्भावना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *