फिरौती प्रकरण: अपहृत युवक ही निकला दुष्कर्मी, फोटो वायरल करने की धमकी देकर किया दुष्कर्म

कालाडेरा थाना पुलिस ने फिरौती प्रकरण का खुलासा करते हुए नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म (Rape) मामले में अपहृत युवक को गिरफ़्तार कर लिया है।
कालाडेरा थाना पुलिस ने फिरौती प्रकरण का खुलासा करते हुए नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म (Rape) मामले में अपहृत युवक को गिरफ़्तार कर लिया है।

जयपुर। कालाडेरा थाना पुलिस (Kaladera Police Station) ने फिरौती प्रकरण का खुलासा करते हुए नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म (Rape) मामले में अपहृत युवक को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस (Police) अग्रिम पूछताछ में जुट गई है।

जिला पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण (District Superintendent of Police, Jaipur Rural) मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 12.01.22 को परिवादिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवायी गई की मेरी उम्र 17 साल है, मैं 11 वीं कक्षा में पढ़ती हू मेरी शादी करीब एक वर्ष पूर्व हुई थी। मेरे जेठ के साथ ट्यूबेल मशीन पर रामस्वरूप कूडी नामक व्यक्ति कार्य करता था, दिनांक 24/10/2021 को मैं मेरे घर पर अकेली थी तथा मेरे घरवाले कही बाहर गये हुये थे। तब उक्त रामस्वरूप कुडी मेरे घर पर आया, तथा मेरे साथ जबरदस्ती (Rape) करने लगा, मैने मना किया तो मुझे जान से मारने की धमकी दी तथा मेरी इच्छा के विरुद्ध मेरे साथ गलत काम (Rape) किया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

तथा अपने मोबाईल से मेरी तस्वीरे खींची तथा धमकी दी कि अगर तूने ये बात किसी को बताई तो तेरे घरवालो को खत्म कर दूंगा, तथा यह तस्वीरें वायरल (Viral) कर मुझे व तेरे बदनाम कर दूंगा। मैनें डर के मारे उक्त घटना के बारे में किसी को नहीं बताया फिर दिनांक 06.12.2021 को जब मैं स्कूल जा रहा थी, तो उक्त रामस्वरूप कूडी ने मोटरसाइकिल से मेरा रास्ता रोका और मुझे जबरदस्ती अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जाने लगा।

मैंने मना किया तो मुझे फोटो वायरल करने की धमकी दी, फिर मुझे उक्त व्यक्ति अपने गांव हिंगोनिया ले गया तथा वहां भी इसने मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम (Rape) किया। फिर मझे वापिस अपने गांव छोड़ दिया तथा आये दिन मोबाईल पर फोन करता है। मैं मना करती तो मुझे धमकी देता था।

दिनांक 11.1.2022 जब मैं स्कूल से दोपहर लगभग 2- 2.30 बजे वापिस घर पर आ रही थी तो मुझे उक्त रामस्वरूप कुडी रास्ते में मिला। मुझे जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठने के लिए कहा, मैंने कहा कि मेरी तबीयत खराब है, मैं तुम्हारे साथ कहीं पर भी नहीं जा सकती, मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा, मैं चिल्लाई तो आस पास कुछ लोग एकत्रित हो गये, तथा उक्त रामस्वरूप कुडी छुड़ाकर भाग गया। घर पर आने के बाद मैंने सारी बात अपनी माँ को बतायी आदि। इस पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई।

उन्होंने बताया कि थाना कालाडेरा में दर्ज दुष्कर्म (Rape) प्रकरण व पोक्सो एक्ट में गोविन्दगढ वृताधिकारी राजेश ढाका के सुपरपिंजन मे कालाडेरा थानाधिकारी हरबेन्द्र सिह के नेतृत्व में गठित टीम ने अभियुक्त रामस्वरूप कुडी निवासी तेजा कुड़ी की ढाणी तन लोहरवाडा थाना जोबनेर जिला जयपुर को गिरफ्तार किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *