:

जयपुर। अपना मोबाइल अपने हाथ, जयपुर कमिश्नरेट (Jaipur Commissionerate) के साथ अभियान (Campaign) के तहत सी. एस. टी. ( क्राइम ब्रांच) ने करीब 03 करोड़ रूपये के 525 मोबाइल बरामद किए है। अपना मोबाइल अपने हाथ, जयपुर कमिश्नरेट के साथ अभियान के तहत सी. एस. टी. ( क्राइम ब्रांच) ने पहले भी 2,981 स्मार्टफोन बरामद (Smartphone ) किये थे।


पुलिस आयुक्त जयपुर (Commissioner of Police, Jaipur) आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर आयुक्तालय (Jaipur Commissionerate) क्षेत्र के थानों में आमजन के मोबाइल गुमशुदगी के प्रकरणों में “अपना मोबाइल अपने हाथ, जयपुर कमिश्नरेट के साथ” (Apna Mobile Apne Haath, Jaipur Commissionerate Ke Saath) कार्य योजना बनाकर उनकी ट्रेसिंग कर मोबाइल (Mobile) धारकों को सुपुर्द करने हेतु सी. एस. टी अपराध इकाई का गठन किया गया।
उन्होंने बताया कि सी.एस.टी व तकनीकी शाखा पुलिस आयुक्तालय जयपुर (Jaipur Commissionerate) द्वारा गत 03 माह से जयपुर आयुक्तालय क्षेत्राधिकार के विभिन्न थानों में परिवादियों के मोबाइल गुमशुदगी के गत 01 साल की अवधि के मिसींग मोबाइल डाटा संकलित किये गये। मोबाइल जो तत्समय उपयोग में नहीं लिये जाने के कारण ट्रेस नहीं किये जा सके थे। जिनको ट्रेसिंग व सम्बधित को अपना मोबाइल दिलाने हेतु प्रत्येक थाना से सूची प्राप्त की जाकर एकजाई सूची तैयार की गई तथा उनको विभिन्न मोबाइल ऑपरेटर कम्पनियों में आई.एम.आई. नम्बर के आधार पर ट्रेस किये गये तो उक्त मोबाइल जयपुर व देश भर के अन्य जिलों में लोगों के द्वारा उपयोग में लिया जाना सामने आया जिस पर “अपना मोबाइल अपने हाथ, जयपुर कमिश्नरेट (Jaipur Commissionerate) के साथ अभियान के तहत मोबाइल बरामदगी हेतु अथक प्रयास किये गये।
पुलिस आयुक्तालय जयपुर (Jaipur Commissionerate) की गठित टीम ने बरामदगी हेतु सीकर, झुन्झुनू, चूरू, अजमेर, टोंक, सवाईमाधोपुर, दौसा, करौली, भरतपुर, अलवर, कोटा व सीमावर्ती जिलों से कार्मिकों के द्वारा करोड़ो रूपये के 525 मोबाइल बरामद किये।
अपना मोबाइल अपने हाथ, जयपुर कमिश्नरेट (Jaipur Commissionerate) के साथ अभियान की शुरूआत माह मार्च – 2020 से की गयी थी। वर्ष 2021 में अभियान के तहत बरामद किये गये 525 मोबाइलों में से आज कमिश्नरेट परिसर में कुछ मोबाइल धारकों को बुलाकर उनके गुम हुए मोबाइल पुलिस आयुक्त द्वारा सुपुर्द किये गये। साथ ही शेष बरामद मोबाइलों को संबंधित डीसीपी कार्यलय के माध्यम से बीट कानिस्टेबलों के द्वारा मोबाइल धारकों को सुपुर्द किये जाने के निर्देश दिये गये।
बरामद किये गये मोबाइलों में अधिकतर महंगे स्मार्टफोन है, जिनकी कीमत 15,000 रूपये से शुरू होकर अधिकतम कीमत 1,20,000/- रूपये तक की है। बरामद किये गये कुल 525 मोबाइल की कीमत करीब 03 करोड़ रूपये हैं। जांच में यह सामने आया कि जयपुर शहर में कुछ ऐसे लोग सक्रिय हैं जो उक्त मोबाइलों को खरीदकर फर्जी बिल बनाकर बेचान करते हैं। मिसींग मोबाइल को मेवात व जयपुर के आस-पास के इलाकों में मजदूर वर्ग के लोगों को बिना बिल के बेचान करना भी सामने आया है।
बरामद किये गये 525 मोबाइलों में से जिला जयपुर (Jaipur) उत्तर के 112 मोबाइल, जिला जयपुर दक्षिण के 119 मोबाइल, जिला जयपुर पूर्व के 209 मोबाइल, जिला जयपुर पश्चिम के 85 मोबाइल बरामद हुये हैं।“अपना मोबाइल अपने हाथ, जयपुर कमिश्नरेट (Jaipur Commissionerate) के साथ अभियान के तहत पुलिस आयुक्तालय जयपुर (Jaipur Commissionerate) द्वारा अब तक कुल 3,506 बरामद कर मोबाइल धारकों को सुपर्द किये जा चुके है। उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा।
उन्होंने आमजन से अपील कि है कि अपने गुम हुये मोबाइल की संबंधित थानों पर उपस्थित होकर या राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की ऑफिशियल वेबसाईट पर ऑनलाईन राजकॉप सिटीजन एप के जरिये दर्ज करवा सकते हैं, जिससे मोबाइल ऑनलाईन ट्रेस किये जा सके।