जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा (Sub Inspector Recruitment Exam) में फर्जी (डमी) परीक्षार्थी (Dummy Examinees) बैठाकर नकल करवाने वाले हाई प्रोफाईल गिरोह (High Profile Gang) का भंडाफोड करते हुए गिरोह के मुख्य सरगना स्कूल व्याख्याता सहित 8 को हिरासत में लिया है। पुलिस (Police) ने हाई प्रोफाईल गिरोह के 03 फर्जी परीक्षार्थी व 01 मूल अभ्यर्थी तथा 04 दलाल सहित कुल 08 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। पुलिस आगे की पूछताछ में जुट गई है।
पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner of Police), जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि दिनांक 15.09.2021 को RPSC द्वारा आयोजित पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा (SI Exam) में पुलिस थाना ब्रह्मपुरी (Police Station Brahmapuri) क्षेत्र में स्थित परीक्षा केन्द्र ध्रुव बाल निकेतन सी.सै. स्कूल में फर्जी अभ्यर्थी (Dummy Examinees) बन परीक्षा देने आये युवक को डिटेन कर पूछताछ की गई। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में मूल अभ्यर्थी के स्थान पर फर्जी (डमी) परीक्षार्थी (Dummy Examinees) बिठाकर नकल कराने वाले हाई प्रोफाईल गिरोह का भंडाफोड किया 03 फर्जी परीक्षार्थी व 01 मूल अभ्यर्थी तथा 04 दलाल सहित कुल 08 व्यक्ति पुलिस हिरासत में लिया गया है व मूल अभ्यर्थियों के आधार कार्ड, कूटरचित दस्तावेज व 8 हजार रुपये नगद बरामद किये गये है।
पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि गिरोह में मुख्य सरगना नेतराम मीणा (स्कूल व्याख्याता, खण्डार, स.मा.) व सहयोगी भंवर लाल सरकारी शिक्षक तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी करने वाले व्यक्ति शामिल है। पूछताछ में राजस्थान उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में गिरोह द्वारा कुल 8 अभ्यर्थियों की जगह फर्जी परीक्षार्थी बिठाया जाना व मूल अभ्यर्थियों से 1.8 लाख रुपये की धनराशि बतौर एडवांस लिया जाना सामने आया है।
वारदात का तरीका:
उन्होंने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना नेतराम मीणा (स्कूल व्याख्याता, खण्डार, स.मा.) है जो करौली सवाई माधोपुर, धौलपुर, दौसा के अभ्यर्थियों से सम्पर्क कर उनकी जगह फर्जी परीक्षार्थी (Dummy Examinees) बिठाता था एवं गिरोह के अन्य सदस्यों की सहायता से मूल अभ्यर्थियों के आधार कार्ड व फोटो को कम्प्यूटर तकनीक के माध्यम से कांट छांटकर डमी अभ्यर्थियों की फोटो लगाकर कूटरचित आधार कार्ड तैयार कर उनकी जगह बिठाता था, जिसकी एवज में 18 से 22 लाख रुपये लिये जाते थे जिसमें से 5 लाख रुपये परीक्षार्थी (डमी) को 5 लाख मध्यस्थ को व 10 से 12 लाख रुपये स्वयं रखता था।
उन्होंने बताया कि डमी परीक्षार्थी (Dummy Examinees) द्वारा पेपर देने के पश्चात पेपर बुक व OMR SHEET मध्यस्थ के माध्यम से मुख्य सरगना नेतराम को पहुंचाई जाकर नेतराम द्वारा उक्त पेपरबुक व OMR SHEET बतौर सबूत मूल अभ्यार्थी को दी जाती थी व ANSWER KEY जारी होने के पश्चात मिलान होने पर मूल अभ्यार्थी द्वारा तय राशि का पूर्ण भुगतान मुख्य सरगना नेतराम को कर दिया जाता था।
पुलिस ने इनको लिया हिरासत में :
पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि नेतराम मीणा निवासी गांव भोजापुर थाना सपोटरा जिला करोली (मुख्य सरगना, व्याख्यता खण्डार जिला सवाई माधोपुर ), केदार प्रसाद मीणा निवासी गांव इन्दपुरा पुलिस थाना राजगढ जिला अलवर हाल किरायेदार विवेक विहार गुर्जर की थडी के पास थाना सोडाला जयपुर, भभूता राम उर्फ रणजीत निवासी गांव भूणिया थाना सेडवा जिला बाडमेर हाल किरायेदार रूप नगर बरकत नगर थाना महेश नगर जयपुर, भंवरलाल निवासी गांव खुमेकी बैरी थाना धोरीमना जिला बाडमेर (तृतीय श्रेणी अध्यापक, मीठडा खुर्द, जिला बाडमेर), महादेव निवासी जम्बेश्वर कोलोनी बीएसएनएल के पास धोरीमना पुलिस थाना धोरीमना जिला बाडमेर (डमी अभ्यर्थी ) (Dummy Examinees) ,पुष्पेन्द्र सिंह मीणा निवासी ग्रोम पोस्ट ल्हावद पुलिस थाना नादोती जिला करौली (मूल अभ्यर्थी), हनुमान राम विश्नोई निवासी ग्राम फगलुका तला तह. सेडवा जिला बाड़मेर व चनणाराम निवासी ग्राम खरड धोरीमना जिला बाडमेर को हिरासत में लिया गया है।