जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के 71वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा समर्पण अभियान के तहत जयपुर (Jaipur) सांसद (MP) रामचरण बोहरा (Ramcharan Bohra) की प्रेरणा से पद्म नेत्र ज्योति चिकित्सालय पदमपुरा बाडा में 71 व्यक्तियों के लिए निःशुल्क नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर (Free Eye Lens Transplant Camp) का आयोजन किया गया। निःशुल्क नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर (Free Eye Lens Transplant Camp) का राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) द्वारा शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने लैंस प्रत्यारोपण शिविर (Free Eye Lens Transplant Camp) का सुक्ष्मता से अवलोकन कर लैंस प्रत्यारोपण के लिए भर्ती हुए व्यक्तियों को कम्बल वितरण कर उनसे बातचीत भी की। इसी दौरान सांसद बोहरा ने गुलाब कौशल्या चैरिटेबल ट्रस्ट की समस्त गतिविधियों एवं मानव हितार्थ किये जा रहें निःशुल्क कार्यो से राज्यपाल मिश्र को अवगत कराया।
सांसद बोहरा ने बताया कि प्रधानमंत्री के 71 वे जन्मदिवस के उपलक्ष में 17 सितम्बर से 2021 से 07 अक्टूबर 2021 तक सेवा समर्पण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण एवं निर्धन व असहाय परिवारो को राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
आज पहली बार 71 निर्धन एवं असहाय व्यक्तियों (Helpless Persons) के लिए निःशुल्क नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर (Free Eye Lens Transplant Camp) का आयोजन गुलाब कौशल्या चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित पदम नेत्र ज्योति चिकित्सालय पदमपुरा (Padam Netra Jyoti Chikitsalaya, Padampura) में किया गया है।
सांसद बोहरा की प्रेरणा एवं प्रयासों से इस चिकित्सालय में अब तक लगभग 46,000 व्यक्तियों का निःशुल्क नेत्र लैंस प्रत्यारोपण (Free Eye Lens Transplant Camp) किया जा चुका है। इस अवसर पर गुलाब कौशल्या चैरिटेबल ट्रस्ट (Gulab Kaushalya Charitable Trust) के ट्रस्टी/अध्यक्ष नरेश मेहता, ट्रस्ट के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, जैन समाज के गणमान्य व्यक्ति एवं महिलाओं सहित अनेक क्षेत्रीय ग्रामवासी उपस्थित रहें।