जयपुर। चौमूं उपखण्ड के कालाडेरा थाना (Kaladera Police Station) क्षेत्र के रीको औद्योगिक क्षेत्र (Rico Industrial Area) स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में आज सुबह करीब 5:00 बजे अचानक आग (Fire) लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। प्लाईवुड फैक्ट्री (Plywood Factory) से निकलते धुआँ को देखकर लोगो ने फैक्ट्री में आग (Fire) लगने की सूचना कालाडेरा थाना पुलिस (Police) को दी।
सूचना मिलते ही कालाडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रिको औद्योगिक क्षेत्र स्थित दमकल को सूचना दी। एक दमकल से आग पर काबू नहीं पता देख चौमूं से 3 दमकल की गाड़िया मौके पर आग पर काबू पाने के लिए बुलवाई गई।
4 दमकलों (Fire Brigade) की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। करीब 2 से 2.30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से प्लाईवुड बनाने में काम आने वाला कच्चा माल (Raw Material) जलकर राख हो गया।
कार्यवाहक अग्निशमन अधिकारी (Fire Officer) अर्जुन ने बताया कि आज सुबह करीब 5 बजे कालाडेरा के रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित अंकित प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली जिस पर चौमूं से 3 दमकलों को मौके के लिए रवाना किया गया। करीब 2. 30 घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से लाखों रुपयों का कच्चा माल जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। फैक्ट्री मालिक को सूचना दे दी गयी है। वास्तविक नुक्सान का आंकलन फैक्ट्री मालिक के आने के बाद ही पता लग पायेगा।
कालाडेरा थाना पुलिस आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।