जयपुर। चौमूं नगरपालिका (Municipality) क्षेत्र के मगध नगर के पास से जेडीए (JDA) अप्रूव्ड कॉलोनी गोविंद नगर में से अशोक विहार के गंदे पानी के निकास के लिए निर्माणधीन नाले के लिए जेडीए की नई रोड को ठेकेदार द्वारा तोड़ने का कॉलोनीवासियों (Colonists) ने विरोध किया।
करीब बीस दिन पूर्व ही बनाई गई रोड को तोड़े जाने को लेकर कॉलोनीवासियों (Colonists) ने विरोध प्रदर्शन किया। ठेकेदार ने अवैध रूप से सभी कॉलोनीवासियों के नल कनेक्शन को तोड़ते हुए रोड को तोड़ना चालू कर दिया जिससे कॉलोनीवासी महिलाएं आक्रोशित हो गई और निर्माण कार्य बंद करवा दिया।
विरोध कर रहे कॉलोनीवासियों (Colonists) का कहना है कि नगर पालिका चौमूं द्वारा अशोक विहार के गंदे पानी के निकास के लिए नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है किंतु ठेकेदार ने निकटतम मार्ग से नाले को मिलाने की जगह इस नाले को अन्य कई कॉलोनियों में से होकर दौलत शाह बाबा की दरगाह के पास मिलाने का कार्य किया जा रहा है।
कॉलोनीवासियों (Colonists) ने हाल ही में बनी नई रोड को तोड़ने तथा नल कनेक्शनों को तोड़ने का विरोध करके काम रुकवा दिया।
नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को कॉलोनीवासियों (Colonists) ने अपनी समस्या से करवाया अवगत:
घटना की जानकारी लगते ही अधिशासी अधिकारी (Executive Officers) तथा नगरपालिका के जे ई एन मौके पर पहुंचे जिनको कॉलोनीवासियों (Colonists) ने अपनी समस्या से अवगत करवाया। इस पर अधिशासी अधिकारी ने ठेकेदार को काम रोकने का आदेश दिया और कहा कि कॉलोनीवासियों (Colonists) से बातचीत करके आगे काम करवाया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा (BJP) नेता श्याम शर्मा एवं व्यापार मंडल चौमूं के अध्यक्ष पदम चंद जैन भी मौके पर उपस्थित रहे।