जेडीए से स्वीकृत मोरीजा से अणतपुरा सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम हुआ आयोजित

राजधानी के चौमूं (Chomu) उपखण्ड की ग्राम पंचायत मोरीजा के गोल्यावाला महाराज सागरपुरी आश्रम के महंत सागरपुरी महाराज व विधायक (MLA) रामलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य मे जेडीए (JDA) से स्वीकृत मोरीजा से अणतपुरा सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ।
राजधानी के चौमूं (Chomu) उपखण्ड की ग्राम पंचायत मोरीजा के गोल्यावाला महाराज सागरपुरी आश्रम के महंत सागरपुरी महाराज व विधायक (MLA) रामलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य मे जेडीए (JDA) से स्वीकृत मोरीजा से अणतपुरा सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ।

जयपुर। राजधानी के चौमूं (Chomu) उपखण्ड की ग्राम पंचायत मोरीजा के गोल्यावाला महाराज सागरपुरी आश्रम के महंत सागरपुरी महाराज व विधायक (MLA) रामलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य मे जेडीए (JDA) से स्वीकृत मोरीजा से अणतपुरा (Morija to Anatapura) सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ। सड़क के बनजाने से आस-पास के ग्रामवासियो को आवागमन मे काफी सुविधा होगी तथा सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

विधायक रामलाल शर्मा ने कहा की मोरीजा से अणतपुरा (Morija to Anatapura) सड़क काफी खराब हो गई थी। जिससे आस-पास के ग्रामवासियो को आवागमन मे काफी असुविधा होती थी तथा इस सड़क पर कई दुर्घटनाए भी हो चुकी है। विधायक शर्मा ने कहा कि इन दोनो गांवो की जनता की मांग थी जिसको लेकर जेडीए आयुक्त (JDA Commissioner) गोरव गोयल से मिला और उन्होने तुरंत इसकी स्वीकृति जारी करवाई।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

विधायक शर्मा ने इसके लिए जेडीए (JDA) आयुक्त गोरव गोयल का आभार प्रकट किया। इस सड़क के बनने से किसानो दुग्ध, व्यवसायिको को काफी राहत मिलेगी। विधायक शर्मा ने कहा की चाहे परिस्थितिया कितनी भी प्रतिकूल हो चौमू की जनता के हक का पैसा लाकर विकास मे कोई कसर नही छोड़ेंगे।

कार्यक्रम मे मोरीजा के पूर्व सरपंच बलबीर शर्मा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्रीराम पंचौली, भूतपूर्व अणतपुरा सरपंच मंगल चन्द शर्मा, डेयरी सचिव कैलाश चौपड़ा, मण्डल उपाध्यक्ष नरोत्तम शर्मा, रामलाल चौपड़ा, पंचायत समिति सदस्य सुरेश जांगिड, नान्छीलाल शर्मा,भाजपा एसटी मोर्चा अध्यक्ष सरदार मीणा, भूरामल सेगडा, मुरारी खाण्डल, कमलेश संत, सुल्तान गुर्जर सहित दोनो गांवो के सैंकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

वीडियो के माध्यम से पूरी खबर देखे:-

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *