
जयपुर। समय के साथ समाज (Rajput Society) में परिवर्तन होने लगे है। आज के युवा ने समाज से कुप्रथा (Evil) को जड़ से उखाड़ने की ठान ली है। ऐसा ही एक उदाहरण ओसिंया ग्राम पंचायत में देखने को मिला।
दरअसल जोधपुर (Jodhapur) जिले के ग्राम पंचायत ओसिया में बुधवार रात्रि को ओसिया निवासी भीम सिंह कि पुत्री सोनिका कंवर का विवाह सीकर जिले के रानोली निवासी भाजपा नेता अजीत सिंह शेखावत के पुत्र अभिमन्यु सिंह शेखावत का विवाह समारोह आयोजित हुआ।


जिसमे वधु पक्ष की तरफ से वर पक्ष को 1,51,000 का टीका दिया गया जिसे मौक़े पर ही वर पक्ष ने सालों से चली आ रही इस कुप्रथा को समाप्त करने का संकल्प लेते हुए वापस लौटा दिया और 1 रुपया और नारियल स्वीकार कर समाज (Rajput Society) को टीका प्रथा ख़त्म करने की सीख दी।
वर पक्ष की इस पहल का शादी समारोह में शामिल लोगों ने ताली बजा कर समर्थन किया। दूल्हे (Groom) के पिताजी अजीत सिंह शेखावत एवं राजेंद्र सिंह सिमारला जागीर ने बताया ने बताया कि वैवाहिक समारोह में वर पक्ष की तरफ से 2100 रुपए एवं वधू पक्ष तरफ से 2100 रुपए महाराजा गजसिंह शिक्षण संस्थान ओसिया मे राजपूत समाज (Rajput Society) में महिला शिक्षा के लिए दिए गए।
राजपूत समाज (Rajput Society) के लोगों ने पुष्प वर्षा कर बारात का किया जोरदार स्वागत:
कार्यक्रम के दौरान राजपूत समाज (Rajput Society) के लोगों ने पुष्प वर्षा कर बारात का जोरदार स्वागत किया और शादी समारोह (Marriage Ceremony) बिना नशे पत्ते से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर, दातारामगढ़ भाजपा नेता हरीश कुमावत, कृषि उपज मंडी समिति सीकर पूर्व अध्यक्ष बाबूसिंह बाजोर, ओसिया पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि शंभूसिंह खेतासर, उद्योगपति मेघराज सिंह रोयल, युवानेता आशु सिंह सुरपुरा, समाजसेवी महेंद्र सिंह उमेदनगर, जयपुर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त पूर्व सेवाराम स्वामी, पूर्व तहसीलदार सज्जन सिंह, एडवोकेट पोखरमल चौधरी, पूर्व पुलिस अधिकारी दलीप सिंह राठौड़, पूर्व सरपंच शिमला ओमवीर सिंह राठौड़, रानोली सरपंच ओकार सैनी, महाराजा गजसिंह शिक्षण संस्थान ओसिया के सचिव पदम सिंह भाटी, राजपूत सभा बावड़ी के सचिव महेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।