सर्दी में भी पानी के लिए विरोध प्रदर्शन: नगरपालिका में वार्ड की महिलाओं ने चेयरमैन का किया घेराव, सुनाई खरी खोटी !

स्थानीय वार्ड नंबर 24 की महिलाएं आज सुबह पानी व सड़क की मांग को लेकर नगरपालिका  (Municipality) पहुंच चेयरमैन का घेराव किया ।
स्थानीय वार्ड नंबर 24 की महिलाएं आज सुबह पानी व सड़क की मांग को लेकर नगरपालिका (Municipality) पहुंच चेयरमैन का घेराव किया ।

जयपुर। नगरपालिका (Municipality) क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर लोग इस कदर परेशान है कि सर्दी में भी विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर है। लोग टैंकरों से महंगे दामों पर पानी डलवाने को मजबूर है।

स्थानीय वार्ड नंबर 24 की महिलाएं आज सुबह पानी व सड़क की मांग को लेकर नगरपालिका (Municipality) पहुंची। जंहा महिलाओं पालिका के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान गुस्साई महिलाएँ चेयरमैन का घेराव करने चेम्बर में जा पहुंची। जहाँ उन्होंने चेयरमैन को खरी खोटी सुनाते हुए अपने वार्ड की पानी व सड़क की समस्या बताई।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इस दौरान सूचना पर मीडियाकर्मी भी मौके पर जा लगे और कवरेज करने लगे। मीडियाकर्मियों की उपस्थिति पर चेयरमैन बौखला गए। उन्होंने महिलाओं से कहा कि आपका धन्यवाद आप आये ,अब पत्रकार आपकी खबर छापेंगे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ये भी छापना कि मैंने मास्क नहीं लगा रखा।

लेकिन महिलाओ ने चेयरमैन की एक नहीं सुनी। एक महिला ने कहा उनसे हमें कोई मतलब नहीं। दूसरी ने कहा ये उनका काम है वो करेंगे तो एक ने कहा आप समस्या का समाधान करो आपको धन्यवाद देने आएंगे। बाद में चेयरमैन ने आश्वासन दिया कि रोड के लिए टेंडर कर दिए गए है टेंडर खुलते ही काम शुरू हो जाएगा।

वही वार्ड की महिलाओं ने नगरपालिका (Municipality) की एक महिला अधिकारी पर गलत व्यवहार करने का आ आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वो हमारे कारण ही यहां बैठे है। हमें नगरपालिका (Municipality) आने का हक़ है। महिलाओ का कहना है कि कई सालो से उनके वार्ड में पानी व सड़क की समस्या है।

वीडियो के माध्यम से देखें पूरी खबर…

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *