जमीनी विवाद निपटाने के नाम पर ठगी: जमीन का विवाद निपटाने की एवज मे 50 लाख रूपये में सौदा तय कर रूपये ऐंठे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

चौमूं थाना पुलिस ने जमीनी विवाद निपटाने के एवज मे लाखो रूपयो की ठगी (Cheating) करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है।
चौमूं थाना पुलिस ने जमीनी विवाद निपटाने के एवज मे लाखो रूपयो की ठगी (Cheating) करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। चौमूं थाना पुलिस (Chomu Police Station) ने जमीनी विवाद निपटाने के एवज मे लाखो रूपयो की ठगी (Cheating) करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) आरोपी से अग्रिम पूछताछ में जुट गई है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police, Jaipur West) ऋचा तौमर ने बताया कि डूंगरी खुर्द वाया-रेनवाल तहसील किशनगढ़ रेनवाल जिला जयपुर (Jaipur) निवासी परिवादी राजेन्द्र कुमार इस्तगासे के जरिये थाने में मामला दर्ज करवाया कि परिवादी का 30 लाख रूपये का विवाद (Cheating) आरोपी के मध्य था। उक्त राशि की अदायगी के संबंध में पूर्व में अभियुक्त द्वारा परिवादी को अपने बैंक खाते के चेक दो कुल राशि 5,लाख रूपये मय रसीद दिया, जो कि दोनों चेक अनादरित होने पर परिवादी द्वारा न्यायालय के समक्ष प्रकाम्य लिखत अधिनियम के तहत परिवाद सस्थित कर अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय द्वारा सम्मन जारी किये गये।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

न्यायालय की कार्यवाही से बचने के लिए दिनांक 14.10.2021 को अभियुक्त द्वारा परिवादी के साथ पुनः धोखाधड़ी (Cheating) करने की पूर्व नियोजित साजिश के तहत उक्त राशि को अदायगी के संबंध में राजीनामा एवं इकरारनामा किया गया। अभियुक्त द्वारा राजीनामा में परिवादी को 21लाख रूपये नगद एवं 9 लाख रूपये जरिये चैक द्वारा अदा किये जाने के तथ्य अंकित है, किन्तु अभियुक्त द्वारा चैक नहीं दिये गये व एक सहमति पत्र परिवादी के हक में निष्पादित कर ग्राम लालासर स्थित कृषि भूमि 1 बीघा 4 बिश्वा भूमि राजस्व रिकॉर्ड में अभियुक्त शंकरलाल जाट द्वारा खुद के नाम होना जाहिर कर उप रजिस्ट्रार रेनवाल कार्यालय में दिनांक 25.10.2021 को विक्रय पत्र निष्पादन एवं राजीनामे में वर्णित बैंकों का भुगतान कर देने के सम्बन्ध में सहमति पत्र निष्पादित कर मूल विक्रय पत्र परिवादी को विक्रय पत्र तैयार करवाने के लिए दे दिया।

लेकिन अभियुक्त द्वारा आज दिनांक तक परिवादी के हक में ना तो विक्रय-पत्र तस्दीक करवाया है और न ही वर्णित चैकों का भुगतान किया गया आदि। इस पर पुलिस ने इस्तगासा पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम ऋचा तौमर ने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह निर्वाण को विशेष दिशानिर्देश व थानाधिकारी हेमराज के नेतृत्व मे एक विशेष टीम गठित की गई । गठित टीम ने कार्यवाही करते हुये शंकर लाल जाट निवासी गांव बावडी गोपीनाथ थाना गोविन्दगढ जिला जयपुर को गिरफ्तार किया।

परिवादी के साथ की लगातार ठगी (Cheating):

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम ऋचा तौमर ने बताया कि आरोपी ने परिवादी द्वारा सिरसी जयपुर मे खरीद की गई जमीन का विवाद निपटाने की एवज मे 50 लाख रूपये में सौदा तय कर 5 लाख रूपये नगद ऐंठ लिये व परिवादी के साथ लगातार ठगी (Cheating) कर कुल 30 लाख रूपये का मामला जो न्यायालय मे विचाराधीन चल रहा था को आपसी समझौता कर न्यायालय से विदड्राल करके 21 लाख रूपये मे स्वयं के जमीन देने व 9 लाख रूपये के चैक देकर चैको को बैंक मे न लगाने की लगतार कहकर नगद रूपये देने की कहता रहा लेकिन आज तक भी परिवादी को उसकी रकम अदा नहीं की व ना ही जमीन की रजिस्ट्री करवाई व ना ही चैको का भुगतान किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *