
जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री (Social Justice and Empowerment Minister) टीकाराम जूली ने मंगलवार को अलवर जिले के इंदिरा गांधी स्टेडियम (Indira Gandhi Stadium) में 85 दिव्यांगजनों (Handicapped) को पुष्पाहार पहनाकर स्कूटी की चाबी सौंपी तथा हेलमेट भेंट किए।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने उपस्थित दिव्यांग (Handicapped) बालक-बालिकाओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि वे बाधाओं को अपनी ताकत बनाकर आगे बढे़ंगे तो कठिन से कठिन लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि दिव्यांगजनों (Handicapped) को राज्य सरकार द्वारा हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाए।


जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2020-21 के तहत प्रदेश में फरवरी माह में ही 2 हजार स्कूटी वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अलवर (Alwar) जिले में प्रथम चरण में 100 स्कूटी का अनुमोदन हो चुका है जिसके तहत आज 85 स्कूटी वितरित की गई है। शेष शीघ्र ही वितरित कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि अपने विधायक कोष से भी 20 स्कूटी दिव्यांगजनों (Handicapped) के लिए स्वीकृत की है।
अलवर जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के नेतृत्व में राज्य सरकार बिना भेदभाव के हर वर्ग की मदद कर रही है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार संवेदनशीलता के साथ हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं संचालित की है।
अलवर जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया ने कहा कि दिव्यांगजनों (Handicapped) के लिए स्कूटी उनके सपने साकार करने में सशक्त माध्यम बनेगी। कार्यक्रम में जिला बीसूका के उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा, नगर परिषद के सभापति मुकेश सारवान, उप सभापति देवेन्द्र कौर, रामगढ प्रधान नसरू खान, उमरैण प्रधान दौलतराम जाटव, मालाखेडा प्रधान वीरमती देवी, उप प्रधान महेश सैनी सहित अनेक प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित थे।
नगर परिषद में होंगे 15 करोड की लागत से विकास कार्यः-
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली तथा नगर परिषद सभापति मुकेश सारवान ने मंगलवार को अलवर में इंदिरा गांधी स्टेडियम में 15 करोड़ के विकास कार्यों की पट्टिका का अनावरण कर शिलान्यास किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि इन विकास कार्यों से शहर के नागरिकों की सुविधाओं में इजाफा होगा। नगर परिषद के सभापति मुकेश सारवान ने कहा कि शहर में विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए सड़कों, नालियों, पार्कों, श्मशान घाटों और सुविधा घरों के निर्माण और रख-रखाव के लिए सभी 65 वार्डों में 72 कार्य जो कि 15 करोड़ की लागत से पूर्ण होंगे उनकी निविदाएं जारी की गई है।