जयपुर। जयपुर पश्चिम (Jaipur West) के झोटवाडा थाना पुलिस (Jhotwara Police Station) ने जेवरात व्यवसायी द्वारा सोना लूट (Robbery) की झूठी सूचना देने वाले बाप-बेटा व एक अन्य व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है। पुलिस (Police) की अग्रिम जांच जारी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police, Jaipur West) ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 08.02.2022 को पुलिस थाना झोटवाड़ा जयपुर पश्चिम को पीसीआर को सूचना मिली कि सत्य नगर झोटवाड़ा में सूचनाकर्ता के साथ मारपीट कर 2 स्कूटी सवार व्यक्तियों द्वारा सोना लूट (Robbery) कर ले गये है आदि।
सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाडा प्रमोद स्वामी के सुपरविजन में थानाधिकारी घनश्याम सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस थाना टीम द्वारा मोके पर पहुचकर परिवादी से जानकारी एकत्रित की गई व आस पड़ोसियों से जानकारी की गई व घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गये व घटनास्थल पर मौजूद सूचनाकर्ता से घटना के बारे में बारिकी से पूछताछ की गई।
पूछताछ पता चला कि सूचनाकर्ता हितेश सोनी के भाई कार्तिक का दिपांशु व हरिओम से झगड़ा चल रहा था, जिनका आज भी किसी बात को लेकर गाली गलौच हुई थी। उस पर दिपांशु व हरिओम ने कार्तिक को फोन कर बुलाया और झगड़ा किया।
पिता व भाई ने द्वेषता की भावना से सोना लूट (Robbery) की झूठी सूचना दी:
सूचनाकर्ता के पिताजी व भाई ने द्वेषता की भावना व दिपांशु व हरिओम को फंसाने के लिए पुलिस कन्ट्रोल रूम को मन गढन्त झूठी सोना लूट (Robbery) की सूचना दी है। झूठी सूचना पर पुलिस हितेश सोनी निवासी मकान नं बी 18, सत्य नगर, झोटवाड़ा पुलिस थाना झोटवाड़ा जयपुर पश्चिम, सुरेन्द्र कुमार निवासी मकान नं बी 18, सत्य नगर, झोटवाड़ा थाना झोटवाड़ा जयपुर पश्चिम व हरिओम कुमार निवासी 93 ए चांद बिहारी नगर, रमन स्कूल, वैशाली नगर थाना वैशाली नगर जयपुर को बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया।