जयपुर। सी.एस.टी. (क्राइम ब्रांच) (CST) पुलिस आयुक्तालय (Police Commissionerate), जयपुर व भांकरोटा थाना पुलिस (Bhankrota Police Station) ने ऑपरेशन (AAG) के तहत एक बदमाश को 2 पिस्टल (Pistols) एवं 04 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने बताया कि आरोपी दौसा के चर्चित जीवा हत्याकांड में फरार चल रहा था जो जयपुर शहर व जयपुर (Jaipur) ग्रामीण के इलाको में फरारी काट रहा था।
पुलिस आयुक्त (Commissioner of Police) आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध हथियार, हार्डकोर बदमाशों एवं आग्नेय शस्त्र रखने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन “Action Against Guns” (AAG) के अंतर्गत कार्यवाही करने हेतु अजयपाल लाम्बा, अति. पुलिस आयुक्त प्रथम सुलेश चौधरी अति. पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध आयुक्तालय जयपुर के निकट सुपरविजन व चिरंजीलाल मीणा, सहायक पुलिस आयुक्त आयुक्तालय जयपुर के नेतृत्व में C.S.T. आयुक्तालय जयपुर की टीम का गठन किया गया।
सीएसटी की ईकाई सुरेन्द्र कुमार पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गठित की गयी। जिस पर गठित टीम द्वारा अवैध हथियार एवं आग्नेय शस्त्र रखने वालों के विरूद्ध आसूचना संकलन कर थाना भांकरोटा, जिला जयपुर (पश्चिम) की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी रोहित मीणा उर्फ दीपू मीणा उर्फ बच्चा निवासी ढाणी नई कोठी, कनकपुरा रेलवे स्टेशन के पास मीणावाला जयपुर हाल प्लाट नम्बर 53 रामदेव नगर, गोकलपुरा थाना करधनी, जयपुर को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 2 पिस्टल (Pistols), 4 जिन्दा कारतूस एवं स्कार्पियो बरामद की गई है। जिसके संबंध में पुलिस थाना भांकरोटा में आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी रोहित मीणा पुलिस थाना मुरलीपुरा के एक आईपीसी के मामले फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी की सूचना देने पर पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) के द्वारा 3,000 रुपये के ईनाम की घोषणा की गई थी एवं रोहित मीणा जिला दौसा के चर्चित जीवामीणा हत्याकांड (Jeeva Murder Case) में फरार चल रहा है। आरोपी जयपुर शहर एवं जयपुर ग्रामीण के आस-पास के इलाकों में फरारी काट रहा था। पुलिस को गिरफ्तार आरोपी से अवैध हथियार व अन्य वारदातें के खुलासे की संभावना है, जिसके संबंध में थाना भांकरोटा में विस्तृत पूछताछ जारी है।