ग्राम पंचायत ‘ढ़ोढसर‘ होगी सम्मानित: ग्राम पंचायत ‘ढ़ोढसर‘ बनी शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने वाली पहली ग्राम पंचायत, जिला कलेक्टर ने सरपंच को दी बधाई

ग्राम पंचायत ‘ढ़ोढसर‘  शत प्रतिशत वैक्सीनेशन (100% Vaccination) के लक्ष्य को पूरा करने वाली पहली ग्राम पंचायत बनी।
गोविन्दगढ पंचायत समिति़ की ग्राम पंचायत ‘ढ़ोढसर‘ शत प्रतिशत वैक्सीनेशन (100% Vaccination) के लक्ष्य को पूरा करने वाली पहली ग्राम पंचायत बनी।


जयपुर। जयपुर जिला (Jaipur) वैक्सीनेशन (Vaccination) के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने की दिशा की और अग्रसर है जिला कलक्टर (District Collector) राजन विशाल ने बताया कि जयपुर जिले की गोविन्दगढ पंचायत समिति़ (Govindgarh Panchayat Samiti) की ग्राम पंचायत ढ़ोढसर (Dhodhsar) ने गुरूवार को शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा कर लिया है। 


विशाल ने ढ़ोढसर ग्राम पंचायत की सरपंच बीना कंवर को फोन कर बधाई दी और कहा कि शत प्रतिशत वैक्सीनेशन (Vaccination) के लक्ष्य को पाने वाली ग्राम पंचायतों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। जिससे शेष ग्राम पंचायते भी प्रोत्साहित होगी। फलस्वरूप वैक्सीनेशन को भी बढ़ावा मिलेगा। 

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

विशाल ने बताया कि वर्तमान में बढ़ रहे कोरेाना (Covid) संक्रमण को देखते हुये यह आवश्यक है कि हर पात्र व्यक्ति वैक्सीन लगवाये तथा दूसरों को भी वैक्सीन (Vaccination) लगवाने हेतु प्रेरित करे। जयपुर जिले में जिन ब्लॉक ने वैक्सीन लगवाने का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया है उनमें से प्रथम तीन ब्लॉक को जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा तथा ब्लॉक स्तर पर प्रथम तीन ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। 


इसके साथ ही शत प्रतिशत वैक्सीनेशन (100% Vaccination) के लक्ष्य को पूरा करने वाली हर ग्राम पंचायत के बाहर एक बोर्ड भी लगाया जायेगा जिससें उस गांव में आने वाले हर व्यक्ति को ‘सजग रहे स्वस्थ रहे‘ का संदेश दिया जा सके तथा पात्र लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित किया जा सके। 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *