गणतंत्र दिवस: सैनिक वैलफेयर सोसायटी ने शहीद परिवारों का किया सम्मान, सांसद राज्यवर्धनसिंह राठौड की पहल की सभी ने की प्रशंसा

गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर आज फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के सभी 11 शहीद परिवारों को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर आज फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के सभी 11 शहीद परिवारों को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया।

जयपुर (विष्णु जाखोटिया)। गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर आज फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के सभी 11 शहीद परिवारों को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया।

स्थानीय सांसद (MP) एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड के द्वारा बनाये गये विशेष सम्मान कार्यक्रम में सैनिक वैलफेयर सोसायटी रेनवाल (Renwal) ने प्रतिनिधि के रुप में कार्य किया। कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व कर रहे सैनिक वैलफेयर सोसायटी के संरक्षक कैप्टन नंदाराम काजला के सानिध्य में सभी शहीदो के गांव पहुच कर उनके शहीद स्थल को नमन करते हुये उनके परिवार के सदस्यो का सम्मान किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

स्थानीय सांसद द्वारा सभी शहीद परिवारों (Martyr Families) को माला पहनाकर, शाॅल तथा कंबल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर उनकी शहादत को याद किया गया। स्थानीय सांसद द्वारा लोकसभा क्षेत्र के सभी शहीद परिवारों से फोन के माध्यम से संवाद करते हुये उनकी समस्याओं को भी सुनने का प्रयास किया।

इस मौके पर स्थानीय विधायक निर्मल कुमावत ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर शहीद परिवारों का सम्मान किया। इससे पूर्व दिनभर चले ऐतिहासिक कार्यक्रम में बधाल से शहीद शंकरलाल बोचल्या, हरसोली से शहीद नंदसिंह शेखावत, ड्योढी से शहीद ओमप्रकाश सिंह, जयसिंहपुरा से शहीद आनंदसिंह शेखावत, अमीपुरा से शहीद शंकरलाल चौधरी, पृथ्वीसिंहपुरा से गोपाललाल वर्मा, सांभर से लैफ्टिनेट पूनमचंद टाक, त्योद से गोपालसिंह एवं भादवा से रामूलाल रैगर तथा हवलदार भॅवरसिंह सहित क्षेत्र के 11 शहीदों की शहादत को याद किया गया। हर गांव में बडी संख्या में ग्रामीणो ने स्थानीय सांसद की भावना को समझते हुए सैनिक वैलफेयर सोसायटी का सहयोग किया।

इस मौके (Republic Day) पर सैनिक वैलफेयर सोसायटी (Sainik Welfare Society) के संरक्षक कैप्टन नंदाराम काजला, अध्यक्ष गोविंदसिंह राठौड, महासचिव सलाऊद्दीन कायमखानी, उपाध्यक्ष कैप्टन रतनसिंह नाथावत एवं सलाहकार विष्णु जाखोटिया ने सभी शहीद परिवारों से मुलाकात करते हुये उनकी समस्याएँ एवं उनके ज्ञापन-पत्र को स्थानीय सांसद तक पॅहुचाने का कार्य भी किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *