
जयपुर। गोविंदगढ़ पुलिस (Govindgarh Police Station) ने ऑनलाईन लॉन देने के नाम पर ठगी (Cheated) करने वाले गिरोह के एक और सदस्य किया है। पुलिस (Police) मामले में गिरोह के अब तक चार सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है।
गोविंदगढ़ वृत्ताधिकारी संदीप सारस्वत ने बताया कि गोविंदगढ़ थाने में 20 लाख रूपये की ऑनलाईन ठगी (Online Cheated) का मामला दर्ज हुआ था। जिस पर गोविन्दगढ़ थानाधिकारी हरिनारायण शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठीत की गई। टीम द्वारा आसूचना संकलन व विशेष साईबर तकनीक का उपयोग कर गैंग का पर्दाफाश किया गया।


पुलिस ने आज गिरोह के एक और सदस्य राजपाल सिंह निवासी लिसडी खुर्द थाना बच्छराऊ जिला अमरोहा (यू.पी.) को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि अभियुक्तों द्वारा लोगो को फोन करके सस्ती दर पर पर्सनल लोन देने की कहकर अपने चंगुल मे फंसाया जाता है। उनके दस्तावेज वाटस अप पर मंगवाकर लोन में आ रही रूकावटो की कहकर अपने अलग-अलग खातो मे ऑनलाईन ठगी (Cheated) के रूपये प्राप्त कर लेते है। अभियुक्तो द्वारा अलग-अलग खातो में ऑनलाईन ठगी (Cheated) के प्राप्त रूपये अलग-अलग एटीएम से विड्रोल कर लिया जाता है व अन्य खातो मे रूपये ट्रांसफर कर चैक से कैस विड्रोल करवा कर नगद प्राप्त कर लिये जाते है। पुलिस अनुसन्धान जारी है।
उन्होंने बताया कि दिनांक 19.072021 दम्बा का बास थाना गोविन्दगढ निवासी परिवादी कैलाशचन्द ने थाना में एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 25. 06.2021 को फाईनेन्स कम्पनी से मेघा नाम की लड़की का फोन आया और उन्होने पर्सनल लोन के लिए कहा। मैंने उनकी बातों में आकर लोन के लिए हां कर दी और मैने मेरे सभी डाक्युमेंन्ट उन्हें वाट्सअप के द्वारा भेज दिये ।
उन्होंने चार्ज के 5200 रूपये मांगे जो मैंने उनके बैंक अकाउंट में यू.पी.आई के द्वारा ट्रांसफर किये। इस प्रकार लगातार मुझे लोन के बहाने रोज अलग-अलग बैंको में रूपये डलवाते रहे व हर बार लोन पास करने में आ रही रुकावटों के लिए बताते रहे इस प्रकार उक्त व्यक्तियों ने 20 लाख रूपये अपने अलग-अलग खातो मे ऑनलाईन ट्रांसफर करवाकर धोखाघडी (Cheated) की।