करोड़ों रुपयों की ठगी: दो साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, जमीन के पट्टे गिरवी रखकर उन्ही पट्टों पर पैसे लेकर किए इकरारनामें

चौमूं थाना पुलिस ने करोडो रूपयो की ठगी (Cheating) करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है।
चौमूं थाना पुलिस ने करोडो रूपयो की ठगी (Cheating) करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। चौमूं थाना पुलिस (Chomu Police Station) ने करोडो रूपयो की ठगी (Cheating) करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने बताया कि आरोपी ने कई जगह कॉलोनियां विकसित कर पट्टे जारी कर दूसरे व्यक्तियो से पैसे लेकर उनके नाम रजिस्ट्रीया करवाई। आरोपी 2 साल से फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी से अग्रिम पूछताछ में जुट गई है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police Jaipur West) ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 04-01-2021 को बिशनगढ़ तहसील शाहपुरा जिला जयपुर निवासी परिवादी रामकरण यादव ने इस्तगासा के जरिये थाने में मामला दर्ज करवाया कि परिवादी भारतीय सेना (Indian Army) से सेवानिवृत्त कर्मचारी है। परिवादी ने पूर्व में दिनांक 02-12-2019 को अभियुक्त से मोरीजा चौमू में बाईपास के पास गायत्री नगर में प्लाट नम्बर 48 रिहायशी मकान निर्मित को कुल 11 लाख रूपये मे जरिये रजिस्ट्री खरीदा था। परिवादी कब्जा संभालने के पश्चात् उक्त मकान का उपयोग करने लगा तथा सम्पत्ति पर अपना ताला लगा दिया।

इसके पश्चात आरोपी ने जनवरी 2020 में परिवादी से सम्पर्क कर परिवादी के खरीदशुदा मकान के लगता हुआ प्लाट नम्बर 49 को भी परिवादी को विक्रय करने का प्रस्ताव रखा। दोनों के मध्य प्लाट नम्बर 49 का राशि 3,96,000/- रूपए में सौदा तय हुआ लेकिन पूर्व की भांति आरोपी द्वारा उक्त प्लाट की भी रजिस्ट्री डीएलसी वैल्यू पर करवाई गई।

मार्च 2020 में देशव्यापी लोकडाउन होने के पश्चात परिवादी, अपने खरीदशुदा उक्त प्लाटों की देखभाल हेतु नहीं जा सका। दिनांक 20.11.2020 को जब परिवादी अपने मकान की देखभाल करने गया तो परिवादी के खरीदशुदा प्लाट नम्बर 48 एवं 49 में अन्य व्यक्ति महेश कुमार मीणा मिला जिसने परिवादी को बताया कि यह प्लाट नम्बर 48 एवं 49 को मैंने सूरजपोल गेट गृह निर्माण सहकारी समिति के आवासीय योजना में पवन कुमार मीणा से पट्टे जारी करवाकर खरीद किया हुआ है।

इस प्रकार आरोपी ने परिवादी से कुल 14,96,000/ रूपये प्राप्त कर लिये व एवं दोनों रजिस्ट्रीयों में खर्च 95,000/- खर्च हो गये अब ना तो आरोपी ने रूपए वापस लौटाये ना ही कब्जा संभलाया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

उन्होंने बताया कि चौमू थानाधिकारी हेमराज के नेतृत्व मे एक विशेष टीम गठित की। गठित टीम ने 06 नवंबर 2021 को देर रात्रि कार्यवाही करते हुये पवन कुमार मीणा निवासी बावडी गेट मीणो का मौहल्ला बस स्टेण्ड चौमूं जिला जयपुर (Jaipur) हाल 47,48 गायत्री नगर तन सामोद थाना सामोद जिला जयपुर ग्रामीण (Jaipur Gramin) को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के खिलाफ दर्ज अन्य मुकदमो के बारे में पुलिस तफ्तीश जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *