जयपुर। चौमूं उपखण्ड के सामोद थाना (Samod Thana) क्षेत्र के ग्राम अमरपुरा (Amarpura) में आज रास्ते के विवाद के चलते एक अर्थी (Arthi) घंटो ही जमीन पर रखी रही। पुलिस (Police) प्रशासन व स्थानीय सरपंच के मौके पर पहुंच समझाइस के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले जाया गया और अंतिम संस्कार (Rites) किया गया।
जानकारी के अनुसार सामोद थाना क्षेत्र के ग्राम अमरपुरा में 28 नवंबर की रात भूरामल यादव की पत्नी मुरली देवी की अवस्था के चलते मौत हो गई। 29 नवंबर को सुबह परिवार के लोग महिला की शवयात्रा लेकर श्मशान की ओर निकले। लेकिन बीच रास्ते में रास्ते को लेकर विवाद खड़ा हो गया।
इस दौरान बीच रास्ते में ही अर्थी (Arthi) को जमीन पर रखकर पीड़ित परिवार रास्ता खुलवाने की मांग पर अड़ गया। मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने स्थानीय प्रशासन को अवगत करवाया।
प्रशासन ने गिरदावर व पटवारी को मौके पर भेजा और वास्तविक स्थिति की जानकारी ली। पीड़ित पक्ष का कहना है कि स्टे का हवाला देकर फिर पड़ोसियों ने रास्ता बन्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि पहले भी रास्ते को प्रशासन द्वारा खुलवाया गया था।
अमरपुरा सरपंच गजानंद यादव ने बताया कि यहां एनीकट बना हुआ था जिसकी मिट्टी बारिश से कट गयी थी जिससे वहा खड्डा हो गया था। इस पूरे खसरे पर पडोसी ने स्टे ले रखा है। हमने मिटटी की 9 ट्रॉलियां डाल कर रास्ते को समतल करवा और पड़ोसी से समझाइस कर मामला शांत करवा दिया।
वही कई घंटो तक अर्थी (Arthi) को जमीन पर रखे रहने के बाद पुलिस प्रशासन व पंचायत प्रशासन ने समझाइस कर रास्ता खुलवाया। रास्ते में मिट्टी की ट्रॉलियां डाल कर लेवल किया गया तब जाकर पीड़ित पक्ष शवयात्रा लेकर श्मशान पहुंचे और शव का अंतिम संस्कार किया।