
जयपुर। गोविंदगढ़ स्थित पंचायत समिति कार्यालय परिसर में जयपुर जिला कलेक्टर (Jaipur District Collector) विशाल राजन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस (VC) के माध्यम से गोविंदगढ़ के अधिकारियों को ऑपरेशन संबल अभियान (Operation Sambal Abhiyan) को सफल बनाने को लेकर चर्चा की। चौमू उपखंड अधिकारी हर्षित वर्मा ने बताया कि ऑपरेशन संबल योजना में गोविंदगढ़ पंचायत समिति (Govindgarh Panchayat Samiti) क्षेत्र के वंचित लाभार्थी को योजना के तहत लाभ मिलेगा।
गोविंदगढ़ विकास अधिकारी भागीरथ मीणा ने बताया की अभियान में सरकारी कर्मचारी घर घर जाकर सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन एवं विधवा पालनहार योजना से वंचित पात्र व्यक्ति को ढूंढकर ई मित्र पर लाकर ऑनलाइन आवेदन करवाएंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलेक्टर (Jaipur District Collector) ने सभी अधिकारियों को ऑपरेशन संबल अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक निदेश दिए।


चौमू उपखंड अधिकारी हर्षित वर्मा ने बताया कि ऑपरेशन संबल योजना में गोविंदगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के वंचित लाभार्थी को योजना के तहत लाभ मिलेगा। गोविंदगढ़ विकास अधिकारी भागीरथ मीणा ने बताया की अभियान में सरकारी कर्मचारी घर घर जाकर सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन एवं विधवा पालनहार योजना से वंचित पात्र व्यक्ति को ढूंढकर ई मित्र पर लाकर ऑनलाइन आवेदन करवाएंगे।
आवेदन पत्रों की जांच होने के बाद स्वीकृत किया जाएगा। अभियान में ग्राम विकास अधिकारी, हल्का पटवारी, बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सहायक कार्य के लिए नियुक्त किया जाएगा। अभियान मे 16 मार्च से 15 अप्रैल तक लाभार्थियों का घर घर जाकर सर्वे कार्य किया जाएगा। इसके बाद लाभार्थी का आवेदन 30 अप्रैल ऑनलाइन आवेदन करवाएंगे।