
जयपुर। मुरलीपुरा स्थित एन. के पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह (Annual Prize Distribution Ceremony) का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा नर्सरी से बाहरवीं तक के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ एन. सी लुनायच (प्रबंध निदेशक) व मुख्य अतिथि कुलदीप सिंह (निदेशक) ने दीप प्रज्वलित कर व भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि स्वरुप पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ज्ञात रहे कि कार्यक्रम में उन छात्र-छात्राओं को पारितोषिक वितरण किया गया जिन्होंने विद्यालय स्तर पर आयोजित शैक्षणिक गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा साथ ही शत-प्रतिशत उपस्थिति व बोर्ड परीक्षाओं में उच्च प्राप्तांक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को भी गौरव पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।


पुरस्कार समारोह (Annual Prize Distribution Ceremony) के दौरान विद्यार्थियों ने लता जी के द्वारा संगीत को दिये गए नवीन आयाम को लेकर सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि डॉ. लुणायच ने छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया व मुख्य अतिथि कुलदीप सिंह ने शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों के महत्व को उजागर किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या चित्रा राजे बसेरा ने उपस्थित सभी आगंतुको को धन्यवाद देते हुए छात्रों के प्रदर्शन की प्रशंसा की। इस अवसर पर सलाहकार वी. एन. त्रिवेदी, समन्वयक नाहिद खान, प्रधानाचार्या सुशीला शर्मा (हिंदी माध्यम) व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।