ससुराल से अनबन पर बहु ने रची साजिश: भांजे के साथ मिलकर दिया लूट की घटना को अंजाम, ढाई महीने पहले बनाई थी लूट की योजना

पुलिस थाना सांगानेर व सीएसटी टीम आयुक्तालय जयपुर की संयुक्त टीम ने लूट (Robbery) की वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस थाना सांगानेर व सीएसटी टीम आयुक्तालय जयपुर की संयुक्त टीम ने लूट (Robbery) की वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर। पुलिस थाना सांगानेर (Sanganer Police Station) व सीएसटी (CST) टीम आयुक्तालय जयपुर (Commissionerate Jaipur) की संयुक्त टीम ने लूट (Robbery) की वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने बताया कि आरोपी ने अपनी मौसी की ससुराल मे अनबन रहने के कारण मदद करने के उद्देश्य से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने 94500 रुपये नगदी व सोने चांदी के जेवरात बरामद किए है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व (Deputy Commissioner of Police, Jaipur, East) प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि दिनांक 10.02.2022 को गुलाब विहार सांगानेर जयपुर (Jaipur) निवासी परिवादी सचिन सैनी ने थाने पर उपस्थित होकर अपने भाभी श्रीमती शिल्पा सैनी के कनपटी पर गन लगाकर मुंह पर टेप चिपकाकर व हाथ बांधकर अज्ञात आरोपी द्वारा नगदी 10 लाख रुपये नगदी व सोने / चांदी के सम्पूर्ण जेवरात लूट (Robbery) कर ले जाने के आशय की रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उन्होंने बताया कि सांगानेर थानाधिकारी हरिसिंह दूधववाल के नेतृत्व मे टीम गठित की गयी। सीएसटी व डीएसटी प्रभारियों को मय टीम के मौके पर तलब किया गया। थानाधिकारी थाना मालपुरागेट थाना प्रताप नगर थाना रामनगरिया के नेतृत्व में पृथक-पृथक टीम गठित कर अज्ञात मुल्जिम (Robbery) की तलाश के निर्देश प्रदान किये गए। गठित टीम ने घटना स्थल के आस पास में लगे कैमरे के सीसीटीवी फुटेज देखे ।

आस पडौस मे गुप्त रूप से परिवादी के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तो प्रकरण में मजरुबा श्रीमती शिल्पा सैनी का अपने ससुराल पक्ष के साथ अनबन रहना सामने आने पर मजरुबा की भूमिका को भी संदिग्ध मानते हुये अनुसंधान किया गया। संदिग्ध पाये गये निखिल सैनी को सीएसटी टीम व थाना सांगानेर की टीम द्वारा हरमाडा जयपुर से डिटेन कर प्रकरण में पूछताछ की गयी।

ससुराल वालो के साथ अनबन के कारण रची लूट (Robbery) की साजिश:

अभियुक्त ने पूछताछ में श्रीमती शिल्पा सैनी का रिश्ते में मौसी लगना बताया एवं शिल्पा की अपने ससुराल वालो के साथ अनबन रहने के कारण अपनी मौसी की मदद करने के उद्देश्य से शिल्पा के साथ करीब ढाई माह पूर्व से लूट (Robbery) की योजना बनाई गयी। योजना के मुताबिक अभियुक्त निखिल सैनी ने घटना से पूर्व घटना स्थल पर जाने व वहां से भागने का ऐसा रास्ता चुना जहां पर कोई कैमरा नहीं लगा हो।

घटना से एक दिन पूर्व भी अभियुक्त घटना करने के लिये आया था लेकिन आस पास लोगो द्वारा देख लेने के कारण वापस चला गया। चूंकि रिश्तेदार होने के कारण अभियुक्त निखिल सैनी का अपनी मौसी के घर गुलाब विहार आना जाना था। अभियुक्ता शिल्पा सैनी ने भी दौराने अनुसंधान अपने ससुराल पक्ष से अनबन रहने के कारण अपने भांजे निखिल सैनी के साथ लूट (Robbery) की वारदात का षडयंत्र रचना स्वीकार किया। इस पर निखिल सैनी निवासी मकान नम्बर ए-40 फेंफ्रेंडस कॉलोनी पुलिस थाना हरमाडा जयपुर व शिल्पा सैनी निवासी मकान नंबर 128 गुलाब विहार सीताबाडी सांगानेर जयपुर को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अभियुक्त से 94500 रुपये नगद व सोने चांदी के जेवरात बरामद किये जा चुके है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *