रात भर सवारियां बैठाकर किराया इकट्ठा करता; सुबह चोरी के ऑटो के टायर व बैट्री खोलकर कबाड़ी को बेच देता

शास्त्री नगर थाना पुलिस (Shastri Nagar Police Station) ने ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) एवं ई-रिक्शा (E-Rickshaw) चोरी करने वाला शातिर चोर (Thief) को गिरफ्तार किया है।
शास्त्री नगर थाना पुलिस (Shastri Nagar Police Station) ने ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) एवं ई-रिक्शा (E-Rickshaw) चोरी करने वाला शातिर चोर (Thief) को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। शास्त्री नगर थाना पुलिस (Shastri Nagar Police Station) ने ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) एवं ई-रिक्शा (E-Rickshaw) चोरी करने वाला शातिर चोर (Thief) को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने आरोपी से चोरी के 6 ऑटो रिक्शा एवं एक ई-रिक्शा बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) (Deputy Commissioner of Police Jaipur (North)) परिस देशमुख ने बताया कि दिनांक 01.03.2022 को थाना शास्त्री नगर जयपुर (Jaipur) निवासी परिवादी उमेश साहु का ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) तेलीपाड़ा चौक में दिनांक 27.02.2022 की रात को खड़ा किया था। सुबह देखा नहीं मिला। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के सुपरविजन में पुलिस थाना शास्त्री नगर की थाना स्तर पर टीम गठित की गई।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उन्होंने बताया कि आरोपी को दिनांक 28.02.2022 की रात पुलिस थाना करणी विहार में संदिग्द्ध अवस्था में गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना शास्त्री नगर के प्रकरण में वांछित ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) जब्त किया गया था। अभियुक्त की जमानत हो जाने के बाद वह घर से फरार हो गया।

पुलिस थाना शास्त्री नगर पर गठित टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर सलमान उर्फ अजहर हुसैन निवासी थाना बरसाना जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) हाल मकान भट्टाबस्ती जयपुर को चाँदपोल बाजार से दिनांक 01.03.2022 से गिरफ्तार किया गया।जिसे न्यायालय में पेश किया गया। अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर अनुसंधान जारी है।

वारदात का तरीका:

अभियुक्त दिनांक 12.11.2021 को केन्द्रीय कारागृह जयपुर से रिहा होने के बाद स्मैक नशे की पूर्ति के लिये रात के समय स्वयं अकेले ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा चोरी कर पहले चोरी के ऑटो / ई-रिक्शा (Auto Rickshaw)में रातभर किराये पर सवारी बैठाकर पैसे कमाता था। उसके बाद सुबह जल्दी अंधेरे में टायर व बैट्री खोलकर कबाड़ी को बेच देता है। अभियुक्त ने अन्य कई वारदातें कर ऑटो / ई-रिक्शा छोड़ना स्वीकार किया है जिनकी तस्दीक की जा रही है। चोरी की बैट्री खरीदने वाले कबाड़ी चाँद मोहम्मद निवासी झोटवाड़ा की तलाश जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *