
जयपुर। महिला अधिकारिता विभाग (Department of Women’s Empowerment) की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के अवसर पर 4 दिवसीय आयोजन की कड़ी में रविवार को प्रातः 9.00 बजे जयपुर (Jaipur) के राजमंदिर सिनेमा हॉल (Rajmandir Cinema Hall) में पैडमेन (Padman) फिल्म का निःशुल्क प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री (Women and Child Development Minister) ममता भूपेश ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील है। महावारी स्वच्छता के अभाव में महिलाओं को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है जो उनके जीवन को भी संकट में डाल देती है। ऐसे में राज्य सरकार ने उड़ान योजना शुरू करके प्रदेश की किशोरियों एवं महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने की पहल की है।


उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में चार दिवसीय कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर आयोजित किया गया है जिसकी कड़ी में आज जयपुर के राजमंदिर सिनेमा हॉल में पैडमेन (Padman) फिल्म का निःशुल्क प्रदर्शन किया गया। इसी प्रकार कल सभी जिला मुख्यालय पर सिनेमा हॉल में एवं पंचायत स्तर पर ई-मित्र व डूइट के माध्यम से पैडमेन मूवी दिखाई जाएगी।
इस फिल्म को दिखाए जाने का उद्देश्य उड़ान योजना के प्रति लोगों व महिलाओं में जागरूकता लाना हेै। सेनेटरी नेपकिन के इस्तेमाल केे प्रति महिलाओं को प्रेरित करना। भूपेश ने बताया कि इस फिल्म शो के माध्यम से महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकेंगी। उन्होंने महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन का इस्तेमाल करने का आह्वान किया।
सिनेमा हॉल में किशोरियां व महिलाएं अपनी सहेलियों तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में फिल्म देखने के लिए पहुंची और राज्य सरकार के इस प्रयास को खूब सराहा। फिल्म में महिलाओं की माहवारी को समाज द्वारा शर्म से जोड़कर देखने को प्रदर्शित किया गया है, जिसे नायक द्वारा संवेदनशीलता से दूर करने का प्रयास किया जाता है।