
जयपुर। करधनी थाना पुलिस (Kardhani Police Station) ने चार कुख्यात लूट (Robbery) व नकबजनी की वारदात करने वाली गैंग (Gang) के चार बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने कुख्यात नकबजन गिरोह के ठिकानों पे दबिश देकर चोरी के माल सहित चोरी का माल खरीदने वाले शक्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से लूट (Robbery), नकबजनी, छीना झपटी की डेड दर्जन वारदातों का माल बरामद कर नकबजनी की वारदात को अन्जाम देने में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल व गृह भेदन के औजार बरामद किये है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police, Jaipur West) ऋचा तोमर ने बताया कि जिला पश्चिम में पिछले 8-10 महिनो से सुने मकानों में हो रही चोरीयों को खोलने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त प्रमोद कुमार के पर्यवेक्षण में करधनी थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिरफतार शुद्वा आरोपीयों की ईतला पर व उनकी निशादेही से गिरोह के सरगना माईकल की सूचना पर माल खरीदने वाले विकास उर्फ विक्की को गिरफतार किया गया।


जिसकी निशादेही से सोने चान्दी के जैवरात बरामद किये गये व आरोपी गणेश, करण व माईकल के निवास स्थानों पर दबिश दी जाकर अब तक वारदात में चोरी (Robbery) किये गये आधा दर्जन एल.ई.डी., एक दर्जन मोबाईल फोन व सोने चान्दी के जैवरात व मंहगी घडियां, बच्चों के गुल्लक, बैग, पर्श, सुटकेस, इलेक्ट्रोनिक सामान, व वारदात के दौरान प्रयुक्त गृह भेदन के औजारों का भरा एक बैग बरामद किये गये।
घटनाओं को अंजाम देने के लिये चोरी की गई दो मोटर साईकिल सहित पुलिस थाना करधनी की टीम ने नकबजनी के प्रकरणों में गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस को इनके परिजनों के पास भी चोरी का माल होने का अंदेशा है और भी वारदातों का माल बरामद होने की संभावना है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि नशे की लत लगने पर राह चलते लोगों को भी माल कम दामों में दे देते थे ऐसे लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा इनके घरवालों व रिश्तेदारों व अन्य ठिकानों पर भी दबिश दी गई है। घरवाले अपने अपने घरों के ताले लगाकर फरार है जिनकी तलाश जारी है।
चोरों को दूसरी गैंग ने लूटा (Robbery):
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों से पता चला है कि सुने मकानों में चोरी कर वारदात करने के दौरान जो माल मिलता था। उसको चोर अपने पास जेबों में, बेग में रख लेते थे किन्तु एक दूसरे को नहीं बताते थे की उसके पास कितना व कौन-कौनसा माल मिला है। बटवारे के दौरान इनमें आपस में माल को लेकर झगडा होता रहता था तथा स्मैक के नशें में रहते थे। इसी का फायदा उठाकर दूसरी गैंगं के शातिर अपराधी दिनेश उर्फ धन्या ने गणेश व करण द्वारा चोरी, नकबजनी के माल का बटवारा करते समय लूटना (Robbery) सामने आया है। अभियुक्त एक दूसरे से माल छुपाकर अपने घरवालों व अन्य रिश्तेदारों को दे सकतें है जिनसे पूछताछ में खुलासा होने की संभावना है।