जयपुर। आर एन नोवाल फाउंडेशन (RN Nowal Foundation), चौमूं द्वारा संचालित नोवाल नेचर क्योर के द्वारा खाटूश्यामजी पद यात्रियों के लिए सात दिवसीय निशुल्क (Free Camp) आयुर्वेदिक औषधि एवं दर्द निवारक तेल (Ayurvedic Medicine and Pain Relief Oil) वितरण शिविर का उद्घाटन आरोग्य भवन, होम विहार जयपुर रोड पर हुआ।
शिविर का उद्घाटन आयकर उपायुक्त बी एम मीणा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ प्रबंधक प्रहलाद नारायण मीणा, आयकर अधिकारी कमलेश कुमार मीणा ने श्री श्याम बाबा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया। शिविर में डॉ. राकेश कुमार शर्मा, चिकित्सा अधिकारी, आरोग्य योग एवं प्राकृतिक चिकित्सालय चौमूं, डॉक्टर अल्पना शर्मा, अध्यक्ष भारतीय योग ,आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (Naturopathy Research Institute) एवं वैद्य महेश कुमार शर्मा के सानिध्य में 40 व्यक्तियों की चिकित्सा टीम अपनी सेवाएं देंगी।
शिविर में पद यात्रियों के लिए गर्म पानी से पैर धोना, उनकी मालिश करना आदि की व्यवस्था विभिन्न स्थानों पर की जाएगी।
इस उद्घाटन के अवसर पर आर्यावर्त योग पीठ के अध्यक्ष श्रवण कुमार सेन, चैतन्य जीवन सेवा संस्थान के सचिव चैतन्य शर्मा, श्याम शर्मा, कैलाश वर्मा, टीना यादव, प्रतिभा मीणा, रामलाल , वैदेही शर्मा, पवन शर्मा, सुमन योगी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
आर एन नोवाल फाउंडेशन के अध्यक्ष रामनिवास नोवाल ने बताया कि शिविर में हजारों की संख्या में पद यात्रियों को निशुल्क (Free Camp) दर्द निवारक औषधि एवं तेल का वितरण किया जाएगा। यह शिविर जयपुर (Jaipur) से खाटू श्याम जी (Khatu Shyam Ji) के बीच में विभिन्न स्थानों पर लगाया जाएगा। शिविर (Free Camp) 6 मार्च 2022 से 12 मार्च 2022 तक सुबह 7:00 बजे से रात 8:00 बजे तक लगाया जाएगा